एशिया कप 2022 के सुपर-चार स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले ही पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी साइड स्ट्रेन के चलते इस मैच से बाहर हो गए है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'शाहनवाज दहानी साइड स्ट्रेन के कारण रविवार को एसीसी टी20 एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. उन्हें यह चोट शुक्रवार को शारजाह में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में लगी. जैसा कि किसी भी साइड स्ट्रेन की चोट के मामले में होता है, मेडिकल टीम अगले 48-72 घंटों तक उसकी निगरानी करेगी. जिसके बाद टूर्नामेंट में उनके आगे की भागीदारी पर निर्णय लिया जाएगा.
पहले ही लग चुका है डबल झटका
एशिया कप की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तानी टीम को डबल झटका लगा था. सबसे पहले तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. बाद में एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को भी साइड स्ट्रेन के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इन दो खिलाड़ियों की जगह पीसीबी ने मोहम्मद हसनैन और हसन अली को स्क्वॉड में शामिल किया था.
भारत के खिलाफ की थी तूफानी बैटिंग
28 अगस्त को एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ, जिसमें शाहनवाज दहानी ने शानदार खेल दिखाया था. जब पाकिस्तानी टीम मुश्किल में थी तो उन्होंने अंत में आकर लगातार छक्के भी जड़े थे. उस मैच में शाहनवाज ने 6 बॉल में 16 रन बना डाले, जिसमें 2 छक्के शामिल थे. हालांकि, बॉलिंग में वह कुछ खास नहीं कर पाए. अपने चार ओवर में उन्होंने 29 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया था. फिर दहानी ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी मुकाबला खेला था जहां उन्होंने एक विकेट हासिल किया.
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, नसीम शाह, उस्मान कादिर.