24 साल के संजू सैमसन ने टीम इंडिया में वापसी की है. गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का ऐलान किया गया. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के रहते संजू सैमसन को बल्लेबाज के तौर पर उतारा जाएगा. अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर केरल के इस धाकड़ क्रिकेटर को अपनी जगह 'पक्की' करने का एक और मौका मिला है.
सैमसन के चयन पर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने ने कहा, 'संजू सैमसन को एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है. पंत विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. संजू की तीन-चार पहले कमी निरंतरता थी, अब वह सुधार कर चुके हैं. उनकी इंडिया-ए की सीरीज शानदार रही थी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा किया था. हम उन्हें शुद्ध शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं.'
इसी सीजन में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 24 साल के संजू ने 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में पदार्पण के बाद से टीम इंडिया की ओर से एक भी मैच नहीं खेला है.
पिता ने छोड़ी थी दिल्ली पुलिस की नौकरी
संजू सैमसन के क्रिकेट करियर को संवारने में उनके पिता का बड़ा हाथ है. संजू के क्रिकेट के लिए उनके पिता विश्वनाथ सैमसन ने दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल की नौकरी छोड़ दी थी. वे किसी भी कीमत पर संजू को क्रिकटर बनाना चाहते थे. दिल्ली अंडर-13 टी में संजू का सेलेक्शन नहीं होने पर उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और परिवार सहित अपने शहर तिरुवनंतपुरम लौट गए. संजू तब दिल्ली के रोजरी सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंड थे.
संजू को तीन साल पहले मिली थी चेतावनी
संजू की क्रिकेट गतिविधियों में उनके पिता का अत्यधिक जुड़ाव रहा है. ये जुड़ाव ठीक ऐसा ही रहा है, जैसा बॉलीवुड फिल्म दंगल में गीता-बबीता फोगाट के पिता का रोल करने वाले आमिर खान का देखने को मिला था. संजू सैमसन को तीन साल पहले चेतावनी भी मिल चुकी है. दिसंबर 2016 में रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान संजू पर यह आरोप लगा था कि वह टीम के साथ होटल में नहीं रुके. इसके बाद केसीए के अध्यक्ष टी.सी. मैथ्यू के साथ संजू के पिता के कथित बर्ताव ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया था.
... बेटे के साथ मैदान पर नहीं आएंगे
इसके बाद केरल क्रिकेट संघ की अनुशासनात्मक समिति (केसीए) ने मर्यादा में बने रहने की कड़ी चेतावनी के साथ संजू सैमसन को माफी दी. साथ ही संजू के पिता से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह अपने बेटे के साथ मैदान पर नहीं आएंगे और न ही क्रिकेट के किसी भी मुद्दे में हस्तक्षेप करेंगे.
संजू के खास रिकॉर्ड्स-
संजू सैमसन ने इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
1. संजू सैमसन (केरल): 212 रन, विरुद्ध गोवा (2019)
2. यशस्वी जासवाल (मुंबई): 203 रन, विरुद्ध झारखंड (2019)
3. कर्णवीर कौशल (उत्तराखंड) 202 रन, विरुद्ध सिक्किम (2018)
- संजू आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे, जब उन्होंने 18 साल 169 दिन की उम्र में आईपीएल-2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 41 गेंदों में 63 रन बनाए. लेकिन 6 साल बाद रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) ने आईपीएल-2019 में 17 साल 175 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़कर सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
IPL: सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
17 साल 175 दिन रियान पराग (2019)
18 साल 169 दिन संजू सैमसन (2013)
18 साल 169 दिन पृथ्वी शॉ (2018)
18 साल 212 दिन ऋषभ पंत (2016)
18 साल 237 दिन शुभमन गिल (2018)
संजू सैमसन 2017 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए 63 गेंदों में 102 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आईपीएल स्टार बन गए था. संजू सैमसन ने 22 वर्ष 151 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक लगाया था. जो उस वक्त आईपीएल में मनीष पांडे (18 वर्ष 169 दिन) के बाद सबसे कम उम्र में शतक रहा. इसके बाद आईपील 2018 में 20 साल 218 दिन की उम्र में ऋषभ पंत शतक जमाकर दूसरे स्थान पर आ गए.
आईपीएल: सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
19 साल 253 दिन, मनीष पांडे विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स, 2009
20 साल 218 दिन, ऋषभ पंत विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद , 2018
22 साल 151 दिन, संजू सैमसन विरुद्ध राइजिंग पुणे सुपरजायंट, 2017