भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच चुन लिया गया है. वहीं अभय शर्मा फील्डिंग कोच होंगे. बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी मिली.
Alert: @ImSanjayBangar appointed head coach, Abhay Sharma named fielding coach for India's tour of Zimbabwe #ZimvInd pic.twitter.com/JtzhSbj6tp
— BCCI (@BCCI) May 26, 2016
जिम्बाब्वे दौरे पर भारत तीन वनडे और 2 टी-20 मैच खेलेगा. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. 2014 से बांगर टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी हैं. संजय आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
रवि शास्त्री का कार्यकाल मार्च-अप्रैल में वर्ल्ड टी-20 के साथ समाप्त हो गया था. उसके बाद से ही लगातार कोच के नाम को लेकर अटकलें लग रही हैं.
बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं. बांगर 1993 से 2014 तक घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए भी खेले हैं.