सोमवार रात मोहाली का पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम जश्न में डूब गया. मौजूदा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों से जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सितारे बुलंद हो गए हैं. किंग्स की टीम 4 मैचों में 3 जीत से अंक तालिका में जबर्दस्त उछाल के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने के बाद फिलहाल शीर्ष पर है.
किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन की हैट्रिक का अहम योगदान रहा. अपनी हैट्रिक की बदौलत यह ऑलराउंडर सुर्खियों में है. कुरेन ने न सिर्फ आईपीएल-12 की पहली हैट्रिक बनाई, बल्कि आईपीएल में सबसे कम उम्र (20 साल 302 दिन) में हैट्रिक जमाने का कारनामा किया.
🕺🕺🕺
Some bhangra moves there, courtesy @realpreityzinta & @CurranSM 😎😎 pic.twitter.com/VAeXq3I07o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019Advertisement
मजे की बात यह है कि सैम कुरेन ने युवराज सिंह के 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल, दोनों की हैट्रिक वाले मैच में गजब की समानताएं हैं.
-युवराज और कुरेन: दोनों ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की ओर से खेलते हुए हैट्रिक ली.
-युवराज और कुरेन: दोनों ने उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए पारी की शुरुआत की.
-युवराज और कुरेन: दोनों ने एक ओवर की लगातार तीन गेंदों पर हैट्रिक नहीं ली, यानी उन्हें अपनी हैट्रिक पूरी करने में दो ओवर लगे.
- युवराज ने पहली बार आईपीएल में पारी की शुरुआत की, जबकि कुरेन अपने टी-20 करियर में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे.
- युवराज ओर कुरेन ने 1 तारीख को ही कारनामा किया. साथ ही वर्ष में 9 जुड़ा हुआ है. युवराज ने 1 मई 2009 को, जबकि कुरेन 1 अप्रैल 2019 को हैट्रिक जमाई.
First HATTRICK of #VIVOIPL 2019 @CurranSM 👏👏
What a comeback this from @lionsdenkxipin as they win by 14 runs in Mohali. pic.twitter.com/cSnOG9o9z4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
युवराज की वो हैट्रिक ऐसे-
-डरबन में 1 मई 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में युवराज ने 12वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लेने के बाद 14 वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की.
कुरैन की यह हैट्रिक ऐसे-
मोहाली में 1 अप्रैल 2019 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में सैम कुरेन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के बाद 20वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की.
खास क्लब में शामिल कुरेन
सैम कुरेन आईपीएल की हैट्रिक के एक खास क्लब में शामिल हो गए. इस क्लब में 'हैट्रिक मैन' अमित मिश्रा और प्रवीण तांबे पहले से शामिल हैं. इनकी एक जैसी बात ये है कि हैट्रिक के दौरान तीनों बल्लेबाज शून्य (0) पर आउट हुए.
आईपीएल- शून्य पर आउट कर हैट्रिक
अमित मिश्रा (SRH) vs PWI 2013 में
प्रवीण तांबे (RR) vs KKR 2014 में
सैम कुरेन (KXIP) vs DC 2019 में