scorecardresearch
 

Salaam Cricket 2019: मिस्बाह बोले- पहले पाकिस्तान को हराना मुश्किल था, पर अब नहीं

 Salaam Cricket 2019: आजतक के खास कार्यक्रम के तीसरे सेशन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप-2019 को लेकर अपनी राय रखी.

Advertisement
X
Salaam Cricket 2019
Salaam Cricket 2019

लंदन स्थित लॉर्ड्स में रविवार को Salaam Cricket 2019 के तीसरे सेशन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और हरभजन सिंह ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं और वर्ल्ड कप-2019 पर अपनी-अपनी राय रखी. मिस्बाह उल हक ने कहा कि पाकिस्तान टीम फॉर्म ने नहीं है, लेकिन उलटफेर कर सकती है. पिछले चैम्पियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था.

वहीं, हरभजन सिंह ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार टीम इंडिया है और उसके टक्कर देने वाली टीम सिर्फ इंग्लैंड है. हरभजन ने कहा कि इंग्लैंड अच्छा खेल रही है, लेकिन भारतीय मजबूत है और लगातार प्रदर्शन कर रही है. मिस्बाह ने कहा कि फेवरिट टीम की बात की जाए तो इंडिया और इंग्लैंड का ही नाम आएगा. वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से नहीं इंग्लैंड से है. पाकिस्तान की फॉर्म अच्छी नहीं है. पहले की पाकिस्तान की टीम को हराना मुश्किल था, लेकिन अभी नहीं.

Advertisement

मिस्बाह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला हमेशा से रहा है और होगा. पाकिस्तान की टीम अच्छे फॉर्म में नहीं है. इस टीम में कैपेबिलिटी है. बल्लेबाज अच्छे हैं, लेकिन भारत के पास चांस ज्यादा है. इंडिया और इंग्लैंड दो सबसे मजबूत टीमें हैं और बाकी टीमें उनके बाद आती हैं. मिस्बाह ने कहा कि विराट कोहली सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. उनकी मैच जीतने की भूख लाजबाव है. वह काफी पॉजिटिव रहते हैं. उनके अलावा रोहित और धोनी हैं. इसके अलावा भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है.

किस पर होगा राजनीतिक दबाव?

हरभजन सिंह ने कहा कि भारत पर दबाव ज्यादा होगा, क्योंकि जो पहलवान दमदार होता है, उसके जेहन में यह बात होती है कि कहीं हार न जाएं. पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो उसके लिए बोनस होगा, लेकिन भारत हारता है तो प्रतिक्रियाएं तरह-तरह की आएंगी. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास पर हरभजन सिंह ने कहा कि हम जब भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिलते हैं तो कभी नहीं लगता कि कोई बदलाव हुआ है.

हम अगर इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी देते हैं तो देश में हमें गालियां पड़नी शुरू हो जाती है. हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे ही लोग होंगे. कुछ भी बात होती है तो बात आती है कि क्रिकेट बंद कर दो, जो ठीक नहीं है. मिस्बाह ने कहा कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए. क्रिकेट की एक फैमली है. खेल लोगों को करीब लाने के लिए होता है न कि दूर करने के लिए.

Advertisement

मिस्बाह के फेवरेट हैं सचिन और धोनी

मिस्बाह ने अपने फेवरेट इंडियन क्रिकेटर के रूप में सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बदलाव के लिए धोनी का बड़ा योगदान है. हालांकि, द्रविड़ और गांगुली ने भी अच्छा किया, लेकिन धोनी के आने से टीम ने जो पाया वे बड़ी बात है. भज्जी ने कहा कि अकरम मेरे फेवरेट हैं. साथ ही  इंजमाम उल हक गेंजबाजी करने में मुझे भी बहुत दिक्कत होती थी.

बता दें कि भारतीयों के लिए वर्ल्ड कप का सबसे अहम मैच 16 जून को Manchester के Old Trafford में होना है. ये मैच अहम इसलिए है, क्योंकि इसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. अभी तक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वर्ल्ड कप में 6 बार हुआ है और हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है.

Advertisement
Advertisement