क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर सलाम क्रिकेट आपके लिए सितारों को संजो कर लाता है. चाहे सचिन की विदाई हो, या वर्ल्ड कप, दुनिया के बड़े-बड़े कप्तान, धुआंधार बल्लेबाज, गेंदों के बाजीगर क्रिकेट की हर बारीकी बताते हैं और वो भी एक मंच से.
इस साल भी आजतक के मंच पर सितारे लंदन के 'लंदन बिजनेस स्कूल' में चमकेंगे. “सलाम क्रिकेट लंदन” में 11 कप्तान बताएंगे कौन बनेगा चैंपियन. टूर्नामेंट में भारत की पहली टक्कर पाकिस्तान से है सो भारत-पाकिस्तान के पूर्व कप्तान करेंगे मंच पर एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे.
वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, कुमारा संगाकारा, कपिल देव, ब्रेंडन मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क, सौरव गांगुली, नासिर हुसैन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मॉन्टी पनेसर, रमीज राजा, आमिर सोहेल, हबीबुल बशर सभी खेलेंगे टीम आजतक के लिए. आज इनके साथ आप भी पूरे दिन कहिए सलाम क्रिकेट.