टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी की टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. धोनी की पत्नी साक्षी रावत धोनी ने शुक्रवार को ट्वीट करके टीम इंडिया की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट में लिखा की टीम मजबूती से लड़ी और उन्हें इस बात पर गर्व है.
साक्षी ने ट्वीट किया-
Fought Hard!Proud of the team!You win some and you lose some.All the sacrifices made are totally worth it!Finally will get to c my husband 😊
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) March 27, 2015