सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ सिंगर सोनू निगम नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सोनू निगम के हाथ में बैट नजर आ रहा है, तो वहीं सचिन तेंदुलकर के हाथ में माइक नजर आ रहा है.
. @sonunigam ????? https://t.co/dYAQii21ZA
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 29, 2017
इस फोटो को किसी अकाउंट के द्वारा ट्वीट किया है तो वहीं सचिन ने इसे रीट्वीट कर इस मिस्ट्री को और भी बड़ा दिया है. फोटो से साफ लग रहा है कि सचिन और सोनू की जोड़ी एक नये गाने के साथ आ रही है. सचिन के हाथ में माइक से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह भी गाने के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं.
So what exactly is @sonunigam doing with a bat? And who is the other guy? is it @sachin_rt ?
— Noyon Jyoti Parasara (@NoyonSENSE) March 29, 2017
What this mystery project? pic.twitter.com/6fZ7AeHznp
Sharing the stage with the Ustad & sharing beats that created a rhythm so unique. It's an experience I’ll hold close to my heart, always pic.twitter.com/V4VSsrKign
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 10, 2017
पहले बजाया था तबला
हाल ही में कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन के साथ एक कार्यक्रम में तबला भी बजाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सचिन ने इस कार्यक्रम से पहले भी ऐसी ही एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें जाकिर के हाथ में बल्ला और सचिन के हाथ में तबला था.