मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए याद किया है.
ब्रैडमैन का आज 110वां जन्मदिन है. आज ही के दिन साल 1908 में डॉन ब्रैडमैन का जन्म हुआ था. इस मौके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनसे अपनी मुलाकात का जिक्र किया, जब 20 साल पहले वो सर डॉन ब्रेडमैन से मिले थे.
तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा '20 साल हो गए हैं जब मैं डॉन ब्रैडमैन से मिला था, लेकिन उनकी यादें अब भी जिंदा हैं. मुझे अब भी उनकी गजब की जानकारी और समझ के बारे में अच्छी तरह से याद है. उनके 110वें जन्मदिन पर आज उनको याद कर रहा हूं.
It’s been 20 years since I met the inspirational Sir #DonBradman but that special memory is so vivid. I still recall his amazing wit, warmth, and wisdom. Remembering him fondly today, on what would have been his 110th birthday. pic.twitter.com/JXsKxKwZJm
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 27, 2018
जब सचिन और वॉर्न डॉन से मुलाकात के वक्त घबराए
सचिन डॉन ब्रैडमैन से उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर उनके एडिलेड स्थित आवास पर मिले थे. बाद में ब्रैडमैन ने उन्हें अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया था. तेंदुलकर 1998 में ब्रैडमैन से मिले तो वह और शेन वॉर्न इतने अधिक घबराए हुए थे कि यह फैसला नहीं कर पाए कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज के साथ पहले किसे बात करनी चाहिए.
सर डॉन ब्रैडमैन जैसा कोई नहीं
बता दें कि सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6996 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए थे. उनका एवरेज 99.94 का था जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 11 जुलाई 1930 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने एक ही दिन में 309 रन बना दिए थे. टेस्ट क्रिकेट के एक ही दिन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं.
किसी एक देश के खिलाफ 5000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सर डॉन ब्रैडमैन के ही नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5028 रन बनाए. वहीं 1930 की एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने 974 रन बनाए थे. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी लगाईं. यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है. 2009 में उन्हें आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया था. 25 फरवरी 2001 को उनका निधन हो गया था.