scorecardresearch
 

VIDEO: 2 साल के बच्चे की बैटिंग देख फैन हुए सचिन, दिया यह जवाब

सचिन एक 2 साल के बच्चे की बल्लेबाजी देखकर उसके मुरीद हो गए हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार और टीम इंडिया के लिए रनों का अंबार लगाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है, लेकिन खुद सचिन एक 2 साल के बच्चे की बल्लेबाजी देखकर उसके मुरीद हो गए हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक 2 साल का बच्चा बैटिंग करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस बच्चे की बल्लेबाजी ने सचिन तेंदुलकर को भी अपना फैन बना दिया.

दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर दो साल के बच्चे का बल्लेबाजी वीडियो शेयर किया और उसने सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या यह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है.

वीडियो में बच्चा बल्लेबाजी करते हुए प्लास्टिक की गेंद पर तरह-तरह के शॉट्स लगा रहा है, जिसे देखकर सचिन ने इस ट्वीट का जवाब दिया और बच्चे की तारीफ करते हुए कहा, 'स्ट्रेट शॉट, लॉफ्टेड शॉट, फ्लिक, मॉडर्न डे का एक शानदार खिलाड़ी. जबरदस्त शुरुआत हाशिम. इसी तरह खेलते और आनंद उठाते रहो. मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं.'

Advertisement

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम 49 शतक हैं, जबकि दूसरा कोई बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम 96 अर्धशतक हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement