Sachin Tendulkar's Statue Unveiled at Wankhede Stadium: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसी के तहत भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. मगर उससे पहले एक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया.
सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का यह इनॉगरेशन प्रोग्राम एक दिन पहले यानी बुधवार (1 अक्टूबर) की शाम को किया गया. सचिन की प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है. यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 सालों को समर्पित है. बता दें कि सचिन ने इस साल अप्रैल में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था.
इसी मैदान पर पूरा हुआ था वर्ल्ड कप जीतने का सपना
सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला यानी 200वां टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला था. यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था, जिसमें सचिन ने 74 रन बनाए थे. भारत यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था. यह स्टेडियम सचिन के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यहीं पर भारतीय टीम ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था.
2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर खिताब जीता था. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ था.
यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन दूसरे भारतीय हैं
बता दें कि सचिन ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका स्टैच्यू किसी स्टेडियम में लगा है. पहले दिग्गज क्रिकेटर पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू हैं. उनके तीन अलग-अलग जगह इंदौर का होल्कर स्टेडियम, नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम और आंध्र प्रदेश के YSR स्टेडियम में स्टैच्यू लगे हैं.