भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. तीन सदस्यीय सीएसी में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह तथा महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक को शामिल किया गया है. बीसीसीआई के बयान के मुताबिक इस सीएसी का कार्यकाल एक साल का होगा.
🚨News Alert 🚨
📰BCCI appoints 3-member Cricket Advisory Committee
Full Details here 👉👉 https://t.co/nMMbAUBtki pic.twitter.com/lnYSARUEXo
— BCCI (@BCCI) January 31, 2020
नई सीएसी निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और चयन समिति के सदस्य गगन खोड़ा की जगह नई नियुक्तियां करेगी. नई चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी. चयन समिति में शामिल होने के लिए अजित अगरकर और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के नामों की चर्चा है.
मदन लाल ने भारत के लिए 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले. वह 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कोचिंग भी की है. इसके साथ ही चयन समिति के सदस्य भी रहे.
आरपी सिंह उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पहला टी-20 विश्व कप जीता था. सुलक्षणा भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे, 31 टी-20 मैच खेले हैं.
शुरुआत में गौतम गंभीर सीएसी के सदस्यों में से एक थे. लेकिन वह संसद सदस्य हैं, ऐसे में आरपी सिंह को चुन लिया गया. 34 साल के आरपी सीएसी में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. मदन लाल 68 के, जबकि सुलक्षणी 41 साल की हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि सीएसी में मदन लाल और सुलक्षणा नाइक के नाम तय हैं. बोर्ड को गंभीर की जगह किसे रखना है, इसकी तलाश है.