Best bowling figures in women's T20Is: क्रिकेट में रिकॉर्ड का बड़ा क्रेज होता है. दिलचस्प आंकड़े हमेशा लुभाते रहे हैं. कई बार तो ऐसा लगता है कि यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा. लेकिन तभी कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चौंका देता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 17 साल की गेंदबाज ने बनाया है. इस इंडोनेशियाई किशोरी ने टी20 इंटरनेशनल में बिना कोई रन दिए 7 विकेट चटकाए (3.2-3-0-7), जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं टी20 फॉर्मेट में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.
दरअसल, अपना डेब्यू मैच खेल रही इंडोनेशिया की रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने यह कारनामा कर दिखाया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इंडोनेशिया की रोहमालिया ने शून्य रन देकर देकर 7 विकेट हासिल किए, जो सभी टी20 इंटरनेशनल (पुरुष और महिला) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा है. ऐसा आज तक कोई नहीं कर सका है.
बाली में मंगोलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के पांचवें टी20 इंटरनेशनल में स्पिनर रोहमालिया ने 20 गेंदें फेंकी, ये सभी डॉट गेंदें रहीं. इस दौरान रोहमालिया ने सात बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया.
अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स (3 रन पर 7 विकेट) और नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क (3 रन पर 7 विकेट) के बाद रोहमालिया महिला टी-20 में 7 विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं.
बुधवार (24 अप्रैल) को खेले गए सीरीज के पांचवें टी20 मैच में इंडोनेशिया ने 151 रन बनाए थे. इसके बाद इंडोनेशिया के गेंदबाजों ने मंगोलिया को 24 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंडोनेशिया ने इसके साथ ही 24 अप्रैल को छठा मैच खेला, इस तरह सीरीज 6-0 से जीत ली.
महिला T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
| खिलाड़ी | बॉलिंंगफिगर | विरोधी | साल |
| रोहमालिया रोहमालिया (इंडोनेशिया) | 7/0 | मंगोलिया | 2024 |
| फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड) | 7/3 | फ्रांस | 2021 |
| एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना) | 7/3 | पेरु | 2022 |
| अंजलि चंद (नेपाल) | 6/0 | मालदीव | 2019 |
| गोएबिलवे माटोम (बोत्सवाना | 6/1 | लेसोथो | 2023 |
टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का ओवरऑल रिकॉर्ड
पुरुषों की टी20ई में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा मलेशिया के सयाजरुल एजात इद्रस (Syazrul Idrus) के नाम हैं, जिन्होंने पिछले साल चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. यह मैच कुआलालम्पुर में 26 जुलाई 2023 को खेला गया. सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा.
तब सयाजरुल ने पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो (Peter Aho) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. पीटर ने यह रिकॉर्ड नाइजीरिया के लिए खेलते हुए 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ बनाया था. पीटर ने तब 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
फुल मेंबर देशों का रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पूर्ण सदस्यों वाले देशों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के स्पेल का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम है. चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट निकाले थे. वहीं, चाहर के साथ संयुक्त रूप से इस पोजीशन पर युगांडा के दिनेश नाकरानी भी हैं. दिनेश ने 2021 में लेसोथो के खिलाफ युगांडा के लिए 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
मंगोलिया के खिलाफ ही टी-20 का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड
वैसे मंगोलिया की पुरुष टीम के खिलाफ टी20 हिस्ट्री का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी है. हांगझोउ में एशियन गेम्स के दौरान 27 सितंबर 2023 को 314/3 का स्कोर नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ बनाया था. वहीं इस मैच में तब नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. कुशल मल्ला ने तब उसी मैच में 34 गेंदों पर टी20 शतक जड़ा था. मल्ला के रिकॉर्ड को बाद में 22 साल के नामीबियाई बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने फरवरी 2024 में अपने नाम किया था. अपनी 101 रनों की पारी में जान लॉफ्टी ने 36 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 8 छक्के जड़े. जान निकोल लॉफ्टी-ईटनने महज 33 गेंदों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था और मल्ला का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था.