scorecardresearch
 

BAN vs IND ODI 2025: रोहित शर्मा-व‍िराट कोहली का ODI में खेलने का इंतजार बढ़ा, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज बनी वजह? जानें पूरा मामला

Virat Kohli-Rohit Sharma Next Match: टीम इंड‍िया का बांग्लादेश दौरा राजनीतिक कारणों से प्रभावित होता नजर आ रहा है. इससे रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में खेलते हुए देखने के ल‍िए फैन्स को इंतजार करना होगा. दोनों बोर्ड किसी संयुक्त बयान पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इस समय भारत की ओर से साफ संकेत है कि राजनयिक संबंध सुधरने तक द्विपक्षीय दौरे टालने की नीति अपनाई जाएगी. ऐसे में सवाल सवाल यह है, क्या एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स पर भी इसका असर पड़ेगा?

Advertisement
X
Rohit Sharma, Virat Kohli, Mustafizur Rahman
Rohit Sharma, Virat Kohli, Mustafizur Rahman

India vs Bangladesh 2025 ODI series: भारत का बांग्लादेश दौरा अब लगभग टल गया है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज की तैयारियां रोक दी हैं. सीरीज टलने की स्थ‍ित‍ि में रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में देखने के ल‍िए फैन्स को थोड़ा इंतजार करना होगा.

क्योंकि अगस्त में टीम इंड‍िया को बांग्लादेश में 3 वनडे भी खेलने थे, जहां रोहित और कोहली खेलते हुए दिख सकते थे. ध्यान रहे ये दोनों द‍िग्गज अब केवल इंटरनेशनल लेवल पर फैन्स को केवल ODI (वनडे इंटरनेशनल) में खेलत हुए द‍िखेंगे.  

ऐसे में अब फैन्स को ROKO (रोहित-कोहली) को देखने के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज का इंतजार करना होगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताब‍िक- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज टलने की सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के बीच बिगड़ते हुए राजनयिक रिश्ते मानी जा रही है, जिसका असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है.

अब जान‍िए क्यों सबसे पहले किस बात से पता चला कि दौरा टल सकता है? दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल ही में अपने मीडिया राइट्स की बिक्री रोक दी, जो कि भारत सीरीज से जुड़ी थी.

Advertisement

पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बिडिंग और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बिडिंग होनी थी. लेकिन अब BCB ने कहा है कि वो अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहते और बाजार की अच्छे से स्टडी करने के बाद ही फैसला लेंगे. 

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित खेले 2027 ODI वर्ल्ड कप... तो तैयारी के लिए मिलेंगे इतने ODI मैच

Rohit Kohli

पहले BCB की क्या प्लान‍िंग थी? 
BCB जुलाई 2025 से जून 2027 तक के दो साल के मीडिया राइट्स बेचना चाहता था. लेकिन अब वो सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज (17-25 जुलाई) के राइट्स बेचने की तैयारी कर रहा है.

बीसीबी अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में कहा- हम प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन मार्केट को समझने के लिए थोड़ा समय लेंगे, अभी जल्दबाजी करने का कोई फायदा नहीं है, हम अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट भी दे सकते हैं. शुरुआत में बीसीबी जुलाई 2025 से जून 2027 तक की दो साल की मीडिया राइट्स डील बेचने की योजना बना रहा था. हालांकि, अब उनका फोकस पाकिस्तान के खिलाफ 17 से 25 जुलाई तक होने वाली तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के मीडिया राइट्स बेचने पर है. इसके बाद ही वह मौजूदा साइकिल की बाकी सीरीज पर ध्यान देंगे. 

एक भारतीय ब्रॉडकास्टर ने भी इस मसले पर कहा- भारत संग सीरीज नहीं हो रही है, टेंडर की घोषणा के बाद भी उन्होंने ITT (इनविटेशन टू टेंडर) नहीं दिया. फिलहाल वे सिर्फ पाकिस्तान सीरीज के लिए राइट्स बेच रहे हैं. ITT को पहले 15 जून से 6 जुलाई के बीच उपलब्ध कराया जाना था. हालांकि, 3000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान पर मिलने वाला यह दस्तावेज अब स्थगित कर दिया गया है. 
 

Advertisement

तो अब आगे क्या होगा? 
BCB के एक अधिकारी ने कहा-भारत सीरीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है. बीसीसीआई ने बताया है कि अगस्त में टीम भेजना उनके लिए मुश्किल है. यह दौरा एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) का हिस्सा है.  बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई साफ बयान नहीं आया है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पर एक हफ्ते के भीतर फैसला हो सकता है.

संभव है कि बीसीसीआई और बीसीबी मिलकर जल्द ही इस सीरीज को लेकर संयुक्त बयान जारी करें. भारत को 17 से 31 अगस्त के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे. 

भारत में फिलहाल बांग्लादेश दौरे को लेकर माहौल अनुकूल नहीं है. दोनों देशों के बीच हाल ही में रिश्ते तनावपूर्ण हुए हैं, जिसका असर क्रिकेट पर भी दिख रहा है. हालांकि अब तक भारत या बांग्लादेश की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन माना जा रहा है कि भारत सरकार ने बीसीसीआई को यह दौरा न करने की सलाह दी है. इस बात का संकेत उन लोगों से बातचीत में मिला है जो इस सीरीज से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. 

पाकिस्तान हॉकी टीम को वीजा, क्रिकेट पर स्थिति साफ नहीं
गुरुवार को खबर आई कि भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को वीजा दे दिया है, ताकि वो 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप में हिस्सा ले सके.  इससे ये संकेत मिलते हैं कि सरकार पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीजों से परहेज कर रही है, लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने पर कोई रोक नहीं है.  अब सवाल उठता है कि क्या सरकार सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को भी मंजूरी देगी? फिलहाल इसका जवाब साफ नहीं है, यही सबसे बड़ा सवाल है. 

Advertisement

BCB ने कैसे बदली मीडिया राइट्स की योजना?
शुरुआत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मीडिया राइट्स को तीन हिस्सों में बांट कर बेचने की योजना बनाई थी, जिसमें सेटेलाइट टीवी (दुनियाभर में, बांग्लादेश समेत), डिजिटल ओटीटी राइट्स (दुनियाभर में, बांग्लादेश समेत) और DTH (डायरेक्ट टू होम) राइट्स – सिर्फ बांग्लादेश में देने की बात थी.  बाद में उन्होंने इस टेंडर में बदलाव करते हुए इसे ज्यादा लचीला बना दिया. अब कंपनियां चाहें तो पूरी दुनिया के लिए एक साथ बोली लगा सकती हैं, या फिर अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से भी बोली लगा सकती हैं (जैसे सिर्फ बांग्लादेश, या केवल रेस्ट ऑफ वर्ल्ड). 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement