scorecardresearch
 

सेंचुरियन में 'डक' पर आउट होने वाले रोहित की ट्विटर पर लगी क्लास

रोहित शर्मा के 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में उप कप्तान रोहित शर्मा सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन चल पड़े.

अफ्रीकी गेंदबाज जूनियर डाला ने रोहित को अपने ओवर की पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू आउट कर उन्हें मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया. रोहित शर्मा के इस तरह 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया है.

एक शख्स ने ट्वीट किया कि 'विराट कोहली मिस्टर कंसिस्टेंट है, तो रोहित शर्मा मिस्टर कंसिस्टेंटली इंकंसिस्टेंट है.

सर रवींद्र जडेजा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया कि 'रोहित शर्मा एक बार फिर से फॉर्म में वापस आ गए हैं.'

Advertisement

इसके बाद एक-एक कर ट्रोलर्स ने रोहित शर्मा को अपने निशाने पर ले लिया.

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब रोहित शर्मा को फैंस ने अपने निशाने पर लिया हो. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बेहद खराब प्रदर्शन करने के लिए उनको फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.

गौरतलब है कि सेंचुरियन टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर करते हुए अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं.

Advertisement
Advertisement