बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है. हालांकि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में होने वाला आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है.’ भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसके बाद धर्मशाला में 10 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम :
रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , सिद्धार्थ कौल.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया :
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) , रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो, शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर.
वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को नए चेहरे के रूप में टीम में स्थान दिया गया है. मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ टीम में दो नए चेहरे हैं. मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम में स्थान बनाने में सफल रहे हैं.
पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया गया है. सिद्धार्थ इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे. कौल ने इस आईपीएल सीजन में कुल मैच 10 खेलकर 16 विकेट झटके हैं. श्रेयस अय्यर को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले वो भारत की तरफ से टी-20 मैच खेल चुके हैं.
#TeamIndia for the three-match ODI series against Sri Lanka announced #INDvSL
Rohit (capt), Shikhar, Ajinkya, Shreyas, Manish, Kedar, Dinesh, MS Dhoni (wk), Hardik, Axar, Kuldeep, Chahal, Bumrah, Bhuvneshwar, Sidharth Kaul pic.twitter.com/w4GWP9weCa
— BCCI (@BCCI) 27 November 2017
तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा. सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें मोहाली में 13 दिसंबर को आमने-सामने होंगी.
वहीं, विशाखापट्टनम ने 17 दिसंबर को आखिरी वनडे खेला जाएगा. तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कटक में 20 दिसंबर से होगी. दूसरा मैच इंदौर में 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे मैच की मेजबानी मुंबई को मिली है. यह मैच 24 दिसंबर को खेला जाएगा.