scorecardresearch
 

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के छक्के के रिकॉर्ड को छुआ, पूरे किए '10 हजार रन'

Most sixes for India in Odis सोमवार को रोहित ने अपने 199वें वनडे में न सर्फ 39वां अर्धशतक जमाया, बल्कि पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ते ही टीम इंडिया की ओर सर्वाधिक छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Advertisement
X
Rohit Sharma
Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया का बल्ला जमकर चला है. माउंट माउंगानुई के 'बे ओवल' में तीसरे वनडे में भी 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया. 31 साल के रोहित ने इसी मैदान पर दो दिन पहले ही दूसरे वनडे में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

सोमवार को रोहित ने अपने 199वें वनडे में न सर्फ 39वां अर्धशतक (62 रन, 77 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) जमाया, बल्कि पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ते ही टीम इंडिया की ओर सर्वाधिक छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से अब तक 215 छक्के लगाए हैं. अब रोहित के नाम भी इतने ही छक्के हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड भी फतह, 10 साल बाद कीवियों से जीती वनडे सीरीज

Advertisement

भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक छक्के

215- रोहित शर्मा

215- एमएस धोनी

195- सचिन तेंदुलकर

189- सौरव गांगुली

153- युवराज सिंह

दरअसल, ये आंकड़े भारत के लिए खेले गए वनडे मुकाबलों के हैं. ओवरऑल वनडे की बात करें, तो धोनी ने अब तक 222 छक्के लगाए हैं, लेकिन उनके 7 छक्के 2007 में एशिया XI की ओर से अफ्रीका XI के खिलाफ हैं. इस लिहाज से टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए धोनी के 215 छक्के हैं, जिसकी बराबरी रोहित ने कर ली.

List A क्रिकेटः रोहित के 10,000 रन पूरे

रोहित शर्मा ने 62 रनों की पारी के दौरान 21 रन बनाते ही एक और उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिये. ऐसा करने वाले वह भारत के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने अपनी 260वीं लिस्ट-ए पारी में इस जादुई आंकड़े को छुआ. रोहित भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे किए.

List A क्रिकेटः कम पारियों में 10,000 रन

219 पारियां - विराट कोहली

252 पारियां - सौरव गांगली

257 पारियां - सचिन तेंदुलकर

260 पारियां - रोहित शर्मा

लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीमों को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है.

Advertisement
Advertisement