scorecardresearch
 

ऋषि कपूर की फिल्में देखकर बड़े हुए सचिन, निधन के बाद गम में डूबे

ऋषि कपूर के निधन से टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर बहुत आहत हैं. ऋषि कपूर की फिल्में देखते हुए सचिन बड़े हुए हैं.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar and Rishi Kapoor
Sachin Tendulkar and Rishi Kapoor

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. सिनेमा जगत के लिए यह लगातार दूसरे दिन दूसरा बड़ा झटका रहा, हर किसी के लिए यह बुरे सपने की तरह है. बीते दिन बुधवार को ही बॉलीवुड के एक और शानदार एक्टर इरफान खान भी ये दुनिया छोड़कर चले गए.

लगातार दो दिन में दो बड़े अभिनेताओं के जाने से पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत की तमाम हस्तियां हैरान और दुखी हैं. ऋषि कपूर के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर बहुत आहत हैं.

नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों में मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

Advertisement

विराट कोहली ने लिखा, 'यह असत्य और अविश्वसनीय है. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी. यह स्वीकार करना कठिन है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे. उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी. वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे.

सदमे में बॉलीवुड, शोक में फैंस...दिग्गजों की भी आंखें नम कर गया ऋषि कपूर का जाना

कुछ वक्त पहले ऋषि कपूर दिल्ली में 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग के वक्त बीमार पड़ गए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कैंसर रीलैप्स हुआ था. बता दें कि बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए.

Advertisement

कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी. ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement