scorecardresearch
 

इस साल IPL से पहले ही ऋषभ पंत ने डेयरडेविल्स में भरा दम, वीरू के क्लब में हुए शामिल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋषभ की जोरदार बल्लेबाजी का सिलसिला जारी है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों जोरदार फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल से पहले अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋषभ की जोरदार बल्लेबाजी का सिलसिला जारी है.

उनकी दमदार बल्लेबाजी ने दिल्ली डेयरडेविल्स का हौसला बढ़ाया है. ऋषभ ने रिटेन करने के दिल्ली डेयरडेविल्स के फैसले को सही साबित करते हुए फॉर्म में वापसी की है. डेयरडेविल्स ने 20 साल के इस बल्लेबाज को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने 32 गेंद में जड़ा शतक, अब सिर्फ क्रिस गेल से ही पीछे

ऋषभ ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए एक और 50+ की पारी खेली है. इसके साथ ही ऋषभ भारतीय बल्लेबाजों के उस क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी-20 की लगातार चार या इससे अधिक पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजः टी-20 में लगातार 50+ स्कोर

वीरेंद्र सहवाग (5 बार लगातार 50+ की पारी)

अजिंक्य रहाणे (4 बार लगातार 50+ की पारी)

विराट कोहली (4 बार लगातार 50+ की पारी) - दो बार

महेश रावत (4 बार लगातार 50+ की पारी)

ऋषभ पंत (4 बार लगातार 50+ की पारी)

ऋषभ पंतः पिछली चार पारियों में

58 रन, 33 गेंदों पर ; स्ट्राइक रेट 175.75 (विरुद्ध तमिलनाडु)

64 रन, 32 गेंदों पर ; स्ट्राइक रेट 200.00 (विरुद्ध सर्विसेज)

116*रन, 38 गेंदों पर ; स्ट्राइक रेट 305.26 (विरुद्ध हिमाचल प्रदेश)

51 रन, 33 गेंदों पर ; स्ट्राइक रेट 154.54 (विरुद्ध जम्मू-कश्मीर)

Advertisement
Advertisement