आखिरकार ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर कमाल कर दिया. महज तीसरा टेस्ट खेल रहे इस 20 साल के ऋषभ ने वो कर दिखाया, जो भारत का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था, महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं.
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के पांचवें दिन ऋषभ ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया. केएल राहुल के साथ 464 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने चाय काल से पहले ही अपना धमाकेदार शतक पूरा किया. वह 146 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
.@RishabPant777 got to his first Test century just the way he got his first Test runs - with a massive six! 😎
He reminds us of a certain other Delhi batsman who got to numerous milestones with a maximum! 🤩#KyaHogaIssBaar #ENGvIND LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3. #SPNSports pic.twitter.com/IHZ6K9Yuop
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) September 11, 2018Advertisement
पंत ने 117 गेंदों में अपने करियर का न सिर्फ पहला टेस्ट शतक जमाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. भारत 1932 से इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. इन 86 साल में वहां की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले धोनी ने 2007 में ओवल में ही 92 रन बनाए थे.
इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने आदिल राशिद को छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही छक्का जमाकर पहला शतक पूरा करने वाले वह चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए.
छक्का लगाकर पहला शतक पूरा करने वाले भारतीय क्रिकेटर
कपिल देव विरुद्ध वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1978/79
इरफान पठान विरुद्ध पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007/08
हरभजन सिंह विरुद्ध न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2010/11
ऋषभ पंत विरुद्ध इंग्लैंड, ओवल, 2018
ऋषभ पंतः शतक FACTS
SENA कंट्री में शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
England में: ऋषभ पंत-114 रन ओवल
South Africa में: महेंद्र सिंह धोनी- 90 रन सेंचुरियन
Australia में: फारुख इंजीनियर- 89 रन एडिलेड
New Zealand में : सैयद किरमानी 78 रन ऑकलैंड
- चौथी पारी में शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
- छक्का लगाकर पहला शतक जमाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर