scorecardresearch
 

रिकी पॉन्टिंग मना रहे हैं अपना 42वां जन्मदिन

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पॉन्टिंग आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. पॉन्टिंग का जन्म 19 दिसंबर 1974 को ऑस्ट्रेलिया के लाउनसेस्टन, तस्मानिया में हुआ था.

Advertisement
X
रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पॉन्टिंग आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. पॉन्टिंग का जन्म 19 दिसंबर 1974 को ऑस्ट्रेलिया के लाउनसेस्टन, तस्मानिया में हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनने के बाद उन्होंने अपनी को बुलंदियों तक पहुंचाया. पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 में चैंपियन बनी.

हैप्पी बर्थडे रिकी पॉन्टिंग
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रिकी पॉन्टिंग दुनिया के महान कप्तान और बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. पॉन्टिग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में नंबर एक रही. पॉन्टिंग एक बेहतरीन बल्लेबाज, कप्तान के साथ-साथ शानदार फील्डर भी थे.भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में पॉन्टिंग को जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement

पॉन्टिंग का प्रदर्शन
रिकी पॉन्टिंग ने साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं. इसी साल 1995 फरवरी ने पॉन्टिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था. उन्होंने अपने करियर में 375 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42.03 की औसत के साथ 13704 रन बनाए. ये आंकड़े उन्हें एक महान बल्लेबाज बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement