scorecardresearch
 

IPL के क्वालिफायर-2 में ऐसा रहा है 5 बार की चैंपियन मुंबई का रिकॉर्ड, हार्दिक की बढ़ जाएगी टेंशन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह 3 जून को फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस का ऐसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड.
मुंबई इंडियंस का ऐसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह 3 जून को फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी. पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन मुंबई 5 बार की चैंपियन है. लेकिन क्या आपको पता है कि मुंबई का क्वालिफायर-2 में ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है...

ऐसा रहा है मुंबई का रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 बार क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला है. इसमें दो बार मुंबई को जीत मिली है,जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इसमें एक गंभीर बात ये है कि मुंबई जब-जब एलिमिनेटर जीतकर क्वालिफायर-2 में पहुंची है तो उसे हार का ही सामना करना पड़ा है. ऐसे में रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Eliminator, GT vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को किया बाहर, अब क्वालिफायर-2 में पंजाब से टक्कर, सुदर्शन-सुंदर की पारी बेकार

बता दें कि आईपीएल में प्लेऑफ की शुरुआत साल 2011 से हुई थी. उसी सीजन मुंबई ने एलिमिनेटर का मुकाबला जीतकर क्वालिफायर-2 में एंट्री की थी. लेकिन क्वालिफयर-2 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2013 में क्वालिफायर 1 में हारने के बाद मुंबई ने क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया और फाइनल में पहुंची.

Advertisement

फिर 2017 में क्वालिफायर 1 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से हारने के बाद, मुंबई ने क्वालिफायर 2 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. फिर 2023 एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद, मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटन्स से हार गई.  यानी एलिमिनेटर जीतने के बाद क्वालिफायर का सफर मुंबई के लिए अच्छा नहीं रहा है. 

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जब मुंबई इंडियंस क्वालिफायर 1 में हारकर क्वालिफायर 2 में पहुंचे हैं, तो उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है. हालांकि, एलिमिनेटर जीतकर क्वालिफायर 2 में पहुंचने पर उन्हें सफलता कम मिली है.

2025 के एलिमिनेटर में प्रदर्शन

2025 के एलिमिनेटर में, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 20 रन से हराया. रोहित शर्मा ने 81 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि जसप्रीत बुमराह और रिचर्ड ग्लीसन ने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया. इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर 2 में जगह बनाई है, जहां उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement