scorecardresearch
 

MS Dhoni Retirement: क्या कोरोना संकट ने छीन लिया माही से मैदान में विदाई का मौका?

Reason Behind MS Dhoni Retirement From International Cricket: धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस फैसले से उनके चाहने वाले मायूस हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि धोनी ने अभी संन्यास की घोषणा क्यों की?

Advertisement
X
Reason Behind MS Dhoni Retirement From International Cricket
Reason Behind MS Dhoni Retirement From International Cricket

  • टी-20 विश्व कप के इंतजार में थे माही
  • कोरोना की वजह से टल गया टूर्नामेंट

क्रिकेट की दुनिया में बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए तीन बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टीम इंडिया को साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान धोनी अब कभी नीली जर्सी में नजर नहीं आएंगे. हालांकि, धोनी के इस फैसले से उनके चाहने वाले मायूस हैं, वो इस बात के लिए मायूस हैं कि वो अपने हीरो को मैदान से अलविदा कहते हुए नहीं देख सके.

फैन्स का कहना है कि धोनी को सचिन और बाकि अन्य खिलाड़ियों की तरह एक बेहतर रिटायरमेंट मिलना चाहिए था. उनके चाहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी मायूसी जाहिर की है. वो उम्मीद कर रहे थे कि माही मैदान से ही रिटायर होंगे और फिर उन्हें वो लम्हा जीने का मौका मिलता.

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि धोनी ने अभी संन्यास की घोषणा क्यों की? दरअसल, उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार था और वो चाहते थे कि टीम इंडिया को एक और वर्ल्ड कप जीताकर मैदान से क्रिकेट को अलविदा कहें, लेकिन कोरोना वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टाल दिया गया और धोनी जैसा चाहते थे वैसा हो न सका.

इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आजतक से बातचीत में कहा, 'वो (धोनी) इसी का इंतजार कर रहे थे कि इस साल आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन मार्च-अप्रैल में होता और वहां पर उनका अच्छा परफॉर्मेंस होता तो भारतीय टीम में उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाता. और फिर वहां पर जाकर वो टीम इंडिया को जीत दिलाकर मैदान पर रिटायरमेंट की घोषणा करते. पर कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं जो अपने हाथ में नहीं होती हैं. ये तो वक्त की बात है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण सबकुछ सत्यानाश हो गया है.'

गावस्कर ने धोनी के रिटायरमेंट के पीछे की वजह पर बात करते हुए आगे कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप अब अगले साल हो पाएगा. ऐसे में धोनी ने सोचा होगा कि मैदान से जो वो रिटायरमेंट लेना चाह रहे थे अब वो मुमकिन नहीं नजर आ रहा और यही कारण है कि उन्होंने इस तरह से रिटायरमेंट की घोषणा की.'

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को अगले साल तक के लिए टाल दिया है. साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को भी यूएई शिफ्ट कर दिया है.

Advertisement
Advertisement