scorecardresearch
 

बगैर विराट आज IPL-10 का आगाज, RCB और हैदराबाद में मुकाबला

डिविलियर्स जैसे धुरंधर पर बाहर बैठे नजर आएंगे.ऐसे में शेन वॉटसन RCB की कप्तानी करेंगे.

Advertisement
X
डिविलियर्स और विराट
डिविलियर्स और विराट

आईपीएल-2017 के पहले मैच में बुधवार को पिछली बार के उपविजेता RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) का चैंपियन सनराइजर्स से मुकाबला होगा. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मैच में RCB टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरेगी. जबकि एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर भी बाहर बैठे नजर आएंगे. दोनों फिलहाल चोटिल हैं, ऐसे में शेन वॉटसन RCB की कप्तानी करेंगे.

IPL-10 : 47 दिन, 60 मैच, जानिए इस बार क्या-क्या है नया

हेड टु हेड

ओवरऑल : हैदराबाद 5 जीते, RCB 4

पिछली बार: हैदराबाद 2 जीते, RCB 1

चोट से परेशान RCB

1. कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट है.

2. एबी डिविलियर्स को पीठ में दर्द है.

3. केएल राहुल कंधे की चोट से बाहर हो गए.

4. सरफराज खान पैर में चोट लगने से बाहर हो गए.

संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: 1 डेविड वॉर्नर (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 एम. हेनरिक्स, 4 युवराज सिंह, 5 दीपक हुड्डा, 6 नमन ओझा (विकेटकीपर), 7 बेन कटिंग/क्रिस जॉर्डन, 8 बिपुल शर्मा, 9 राशिद खान, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 आशीष नेहरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:1 क्रिस गेल, 2 मनदीप सिंह, 3 ट्रेविस हेड, 4 शेन वॉयसन (कप्तान), 5 केदार जाधव (विकेटकीपर), 6 सचिन बेबी, 7 स्टुअर्ट बिन्नी, 8 पवन नेगी, 9 यजुवेंद्र चहल, 10 टाइमल मिल्स, 11 अनिकेत चौधरी/हर्षल पटेल

Advertisement

दोनों टीमों के लिए क्या रहेगा नया
सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने अब तक टाइमल मिल्स की गेंदबाजी का सामना नहीं किया है. ठीक उसी तरह RCB के किसी बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के 18 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद खान को नहीं खेला है.

टाइमल मिल्स टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज माने जाते हैं. जनवरी 2015 से उन्होंने अब तक अंतिम ओवरों (16-20) में बेस्ट इकोनॉमी (7.25 प्रति ओवर ) रखी है.

 


Advertisement
Advertisement