scorecardresearch
 

Player Profile: बल्ले से ही नहीं गेंद से भी विरोधी पर कहर ढाते हैं रवींद्र जडेजा

मैदान में जहां जडेजा फील्डिंग कर रहे होते हैं वहां से बल्लेबाज के लिए रन लेना मुश्किल हो जाता है. जडेजा ने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा वनडे और 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने पिच पर उतरते हैं. जडेजा बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)

30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वरिष्ठ खिलाड़ी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है. 30 साल के जडेजा साल 2015 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे थे. जडेजा अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं.

मैदान में जहां जडेजा फील्डिंग कर रहे होते हैं वहां से बल्लेबाज के लिए रन लेना मुश्किल हो जाता है. जडेजा ने अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा वनडे और 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने पिच पर उतरते हैं. जडेजा बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. जडेजा अब तक 151 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 29.92 की औसत से 2035 रन बनाए हैं. जडेजा ने अब तक कोई सेंचुरी नहीं लगाई, लेकिन वो 10 अर्धशतक जमा चुके हैं. बात अगर उनकी गेंदबाजी की करें तो वनडे में जडेजा ने 151 मैच में 174 विकेट लिए हैं और 36 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट है. वहीं टेस्ट में जडेजा ने 192 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 48 रन देकर 7 विकेट है.

Advertisement

प्रोफाइल-

1. उम्र-  30 साल

2. प्लेइंग रोल- बल्लेबाजी और गेंदबाजी (ऑलराउंडर)

3. बैटिंग -  बाएं हाथ से बल्लेबाजी

4. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - जडेजा ने अब तक 151 वनडे मैच खेले है और उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है. 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले जडेजा अब तक 41 टेस्ट में 4548 रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. 2009 में ही जडेजा ने अपने टी 20 करियर का भी डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था.  40 टी 20 मैच में उन्होंने 116 रन बनाए हैं.

5. वर्ल्ड कप- रवींद्र जडेजा का यह दूसरा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है और भारतीय टीम के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी जडेजा पर होगी. जडेजा पर अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाने और उन्हें पवेलियन भेजने की भी जिम्मेदारी होगी. जडेजा फील्डिंग में भी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण रन बचा सकते हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- रवींद्र जडेजा कई मैचों में अपनी गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करीबी माने जाते हैं.

(आंकड़े वर्ल्ड कप-2019 से पहले तक)

Advertisement
Advertisement