आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. अबकी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पर मेजबान फैन्स की निगाहें होंगी, जिसकी कोशिश 2011 की तरह इतिहास रचने की होगी.
इस वर्ल्ड कप से पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भी एक आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार इस साल जनवरी से मई तक भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीन बार डोप टेस्ट के लिए सैम्पल दिया. जडेजा इस अवधि में सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट करवाने वाले क्रिकेटर बन गए.
नाडा की वेबसाइट पर जारी की गई नवीनतम सूची के अनुसार इस साल के पहले पांच महीनों में कुल मिलाकर 55 क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) का डोप परीक्षण किया गया. इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों के सैम्पल प्रतियोगिता से इतर लिए गए थे. इस साल क्रिकेटरों से एकत्र किए गए सैम्पल की संख्या पिछले दो सालों की तुलना में कहीं अधिक होने की संभावना है.
कोहली-रोहित का रहा ये हाल
आंकड़ों के अनुसार नाडा ने साल 2021 में 54 और 2022 में 60 क्रिकेटर्स के सैम्पल लिए थे. इस साल शुरुआती पांच महीनों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का परीक्षण नहीं किया गया. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या का अप्रैल महीने में यूरीन सैम्पल लिया गया था.
वर्ष 2021 और 2022 में रोहित शर्मा का सर्वाधिक बार परीक्षण किया गया था. नाडा के इन दोनों सालों के आंकड़ों के अनुसार रोहित का तीन-तीन बार परीक्षण किया गया था, कोहली का 2021 और 2022 में भी परीक्षण नहीं किया गया था. साल 2022 में लगभग 20 नमूने महिला क्रिकेटरों के लिए गए थे.
वनडे में दोहरा शतक जड़ ठोकी वर्ल्ड कप की दावेदारी, पृथ्वी शॉ ने मचाया तूफान
इस साल पहले पांच महीनों में केवल दो महिला क्रिकेटरों भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना का एक-एक बार प्रतियोगिता से इतर परीक्षण किया गया. इन दोनों के यूरीन सैम्पल 12 जनवरी को मुंबई में लिए गए थे. प्रतियोगिता के दौरान कुल 20 नमूने ले गए और पूरी संभावना है कि इनमें से अधिकतर नमूने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान लिए गए होंगे.
क्रिकेटरों के कुल 58 नमूनों में सात रक्त के जबकि बाकी के यूरीन सैम्पल लिए गए थे. रवींद्र जडेजा के तीनों सैम्पल यूरीन के लिए गए. यह नमूने 19 फरवरी, 26 मार्च और 26 अप्रैल को लिए गए. वहीं तेज गेंदबाज टी नटराजन के दो नमूने 27 अप्रैल को ले गए, जिसमें एक रक्त और एक मूत्र का नमूना शामिल था.
इस साल जनवरी से मई तक जिन अन्य प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण किया गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, यशस्वी जयसवाल, अंबति रायडू, पीयूष चावला और मनीष पांडे शामिल हैं.
एशिया कप के लिए तिलक वर्मा बड़े दावेदार, मौका मिला तो मचाएंगे धमाल!
इन विदेशी प्लेयर्स का भी हुआ डोप टेस्ट
जनवरी से मई के दौरान कुछ विदेशी क्रिकेटरों का भी डोप परीक्षण किया गया. इनमें स्टार क्रिकेटर डेविड वीजा, डेविड मिलर, कैमरन ग्रीन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, डेविड वॉर्नर, राशिद खान, डेविड विली, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, एडम जाम्पा, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं.
सभी विदेशी क्रिकेटरों का परीक्षण आईपीएल 2023 के दौरान अप्रैल किया गया था. इनमें से अधिकतर के यूरीन सैम्पल लिए गए, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने रक्त के नमूने भी दिए. क्रिकेटर्स के अलावा भारोत्तोलक मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत, पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया ने भी डोप टेस्ट के लिए नमूने दिए.