scorecardresearch
 

IND vs SL 1st Test: 'बैटिंग में खुद को सीरियस नहीं लेता था', रॉकस्टार जडेजा ने बताया कैसे बदला पूरा गेम

मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 96 रन बनाए...

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (Twitter)
Ravindra Jadeja (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट
  • पहली पारी में जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में 4 मार्च से खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 175 रन की मैराथन पारी खेली.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने जडेजा का इंटरव्यू लिया. इसमें रॉकस्टार जडेजा ने कहा कि जब उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका मिला, तब वह बल्लेबाजी में खुद को सीरियस नहीं लिया करते थे. पिछले दो-तीन साल में जडेजा ने इसको सीरियस लिया और लगातार बल्ले से आग उगल रहे हैं. 

पिछले 2-3 साल में बैटिंग को सीरियस लिया

मयंक ने पूछा- आप पिछले दो-तीन साल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. आपने क्या माइंड सेट किया है. किसी चीज पर काम किया है क्या? इस पर जडेजा ने कहा- हां, मैंने अपना माइंड सेट बहुत ही चेंज किया है. जब मुझे टीम इंडिया के लिए मौका मिला था, तब मैं ज्यादा बल्लेबाजी के बारे में नहीं सोचता था. इसे सीरियस नहीं लेता था. अब पिछले 2-3 साल में मैंने यह सोचा कि रणजी ट्रॉफी में मैंने इतने रन किए, तो क्यों न मैं वही मोमेंटम और वही सोच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलूं.

Advertisement

ऋषभ पंत हर गेंदबाज को आसानी से खेल रहा था

मयंक ने पूछा- आंकड़ों में यह दिखाया गया है कि नंबर-7 या उससे नीचे किसी भी बल्लेबाज ने 175 रन की इतनी बड़ी पारी नहीं खेली. ऐसे में आपको कैसा लग रहा है. इस पर जडेजा ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं था. सिर्फ ऋषभ पंत को देखा कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह हर बॉलर के सामने इतनी आसानी से खेल रहा था, जैसे पिच बहुत ही आसान हो, तो मेरा प्लान उसके साथ एक पार्टनरशिप करना था. ऐसे में जब मैं सेट हो गया तो अच्छी बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया. इसके बाद अश्विन और मोहम्मद शमी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. सभी को बैटिंग का अच्छा मौका मिला.

भारत की पहली पारी 574-8 रन पर घोषित

मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर मैच के दूसरे दिन पारी घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में चार विकेट पर 108 रन बनाए. पथुम निसंका 26 और चरिथ असलंका 1 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली.

 

Advertisement
Advertisement