भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री 39 साल पहले न्यूजीलैंड में किए गए अपने पदार्पण क्रिकेट के दिनों को याद करके भावुक हो गए. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह भारतीय टीम के साथ दोबारा उसी जगह पर जाएंगे, जहां से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन का हाल
शास्त्री ने न्यूजीलैंड के साथ होन वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं उसी मैदान पर फिर से आऊंगा और विपक्षी टीम के साथ खेलूंगा. मैं ड्रेसिंग रूम में गया, कुछ भी नहीं बदला है. मैंने 39 साल पहले यहां पदार्पण किया था. मुझे विश्वास नहीं हुआ कि यह दिन 21 फरवरी का है और मैं 39 साल बाद यहां वापस आऊंगा.'
EXCLUSIVE: Ravi Shastri Takes Us Down Memory Lane @cheteshwar1 chats with Head Coach @RaviShastriOfc on his Test career journey which started in Wellington😎 – by @RajalArora
Full video here 📽️👉 https://t.co/BDaz7vvB7s
— BCCI (@BCCI) February 20, 2020
उन्होंने कहा, 'यह शानदार सफर रहा है. 39 साल बाद यहां आना, मैंने कभी इसके बारे में सोचा भी नहीं था. वही भारतीय टीम और वही ड्रेसिंग रूम. लेकिन मैं इसे कभी नहीं भुलूंगा क्योंकि मैं रात के नौ बजकर 30 मिनट पर न्यूजीलैंड पहुंचा था.'
शास्त्री ने कहा, 'स्वर्गीय बापू नादकर्णी मुझे लेने के लिए हवाई अड्डे पर आए थे. भारतीय टीम अपने उच्चायोग में थी. मैं सीधे होटल के कमरे में गया. वहां कोई नहीं था, इसलिए मैं बाहर आ गया. अगली सुबह सनी (सुनील गावस्कर) टॉस हार गए थे और हमें सीधे मैदान पर उतरना पड़ा था.'
IND vs NZ: रॉस टेलर की अनोखी 'ट्रिपल सेंचुरी'
कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं थोड़ा नर्वस था. मानो जैसे कोई भी अपना पहला मैच खेल रहा था. लेकिन मैंने खुशी से गेंदबाजी की और मुझे जर्मी कोनी का विकेट मिला और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. जहां भी मैंने खेला है उसकी तुलना में परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं क्योंकि वहां पर सर्द हवाएं थीं. बहुत ठंडा दिन था.'
उन्होंने कहा, ' मेरे पास स्वेटर भी नहीं था. मैंने पॉली उमरीगर का स्वेटर पहना था. मैदान पर उतरने से पहले ही पॉली ने मुझे एक स्वेटर दिया, जो बहुत काम आया था.' शास्त्री ने कहा, 'आप लोगों का धन्यवाद, मैं एक महान टीम के साथ हूं. मैं इसे एक महान टीम कहता हूं. मैंने उन 39 वर्षों में क्रिकेट देखा है.'