scorecardresearch
 

Ravi Shastri On Virat Kohli: विराट कोहली की वनडे कप्तानी छिनने पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छिनने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहली बार इस मसले पर बयान दिया है. रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी काफी सुर्खियों में बनी रहती थी.

Advertisement
X
Virat Kohli, Rohit Sharma (File: @BCCI)
Virat Kohli, Rohit Sharma (File: @BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व कोच रवि शास्त्री का कप्तानी विवाद पर बयान
  • विराट कोहली, रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहली बार विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. रवि शास्त्री ने कहा है कि ये फैसला विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए बेहतर हो सकता है.

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया था, उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी. रोहित शर्मा अब टी-20 और वनडे दोनों टीमों के कप्तान बन गए हैं. 

कप्तानी को लेकर छिड़े विवाद पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि आगे बढ़ने का ये सही तरीका हो सकता है. दोनों के लिए ये शायद बेहतर ही हो, क्योंकि कोरोना की वजह से बायो-बबल की जिंदगी में किसी एक शख्स का तीनों फॉर्मेट को हैंडल करना आसान नहीं है.  

रवि शास्त्री ने कहा कि अब विराट कोहली पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं और लंबे वक्त तक टीम की अगुवाई कर सकते हैं. विराट के पास बढ़िया 5-6 साल बचे हैं, ऐसे में वह अपने गेम को लेकर भी विचार कर सकते हैं. 

कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ था विवाद

बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ तब विराट की वनडे कप्तानी भी चली गई थी. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था कि वह वनडे की कप्तानी करना चाहते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लिया है. 

साथ ही विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी को लेकर भी बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनसे किसी ने भी कप्तानी ना छोड़ने की अपील नहीं की थी. जबकि उससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने खुद विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. 

 

Advertisement
Advertisement