scorecardresearch
 

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे का जलवा, श्रीलंका के खिलाफ टीम चयन से पहले खेली अहम पारी

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़कर श्रीलंका सीरीज के लिए एक बार फिर अपना दावा पेश कर दिया है. रहाणे ने मुश्किल समय में बल्लेबाजी कर मुंबई की टीम को संकट से निकाला है.

Advertisement
X
Ajinkya Rahane (File, Getty)
Ajinkya Rahane (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौराष्ट्र के खिलाफ रहाणे का शतक
  • श्रीलंका सीरीज के लिए ठोका दावा

भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कि फॉर्म को लेकर कई सावल खड़े हो रहे थे. पिछले कुछ समय से उनके टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर चर्चा जारी थी. उनकी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह को लेकर भी संशय बना हुआ था. रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इन सभी बातों का जवाब दिया है. रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ रहाणे ने शतक जड़कर एक बार फिर से टेस्ट टीम के लिए अपना दावा ठोका है. 

अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की पारी को शुरुआती झटकों से उबारते हुए शतक जड़ा है. मुंबई ने अपने पहले 3 विकेट सिर्फ 12 ओवरों के भीतर 44 रनों पर ही खो दिए. इसके बाद मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी कर ली है. रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने 93 से 99 पर पहुंचने के लिए भी सिक्स स्कोर किया. 

अनुभवी रहाणे का साथ दे रहे सरफराज खान ने भी शतक जड़ दिया है. सरफराज खान ने 191 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ताबड़तोड़ खेल दिखाने के लिए पहचाने जाने वाले सरफराज खान ने रहाणे के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला, उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. सौराष्ट्र ने जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, और चिराग जानी ने 1-1 विकेट हासिल किए. मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ सिर्फ 1 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार बने. दिन का खेल समाप्त होने तक रहाणे 108 और सरफराज 121 रनों पर खेल रहे  थे. मुंबई का स्कोर 263/3 था.

Advertisement

सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा भी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, अगर वह भी एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट के सामने दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम में अपनी जगह के लिए एक बार फिर से दावा ठोक देंगे. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देने का मन बनाया हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement