उत्तर प्रदेश ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए कुलदीप यादव को उत्तर प्रदेश का कप्तान नियुक्त किया है. कुलदीप यादव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में कुलदीप अपनी चोट से उबर कर NCA में मैदान पर वापसी की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं.
कुलदीप यादव के लिए रणजी ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण है. कुलदीप इसी टूर्नामेट से टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह तलाशेंगे. उत्तर प्रदेश 13 जनवरी से ओडिशा के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी.
लेफ्ट ऑर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद मैदान पर नहीं दिखे हैं. IPL में भी कुलदीप अपनी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. कुलदीप यादव पिछले काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना वक्त बिता रहे हैं.
UPCA ने 13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के लिए 24 मेंबर की टीम का चयन किया है. कुलदीप के अलावा इस टीम में अल्मास शौकत, अंकित राजपूत, भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों के अलावा टीम में विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कमान संभालने वाले करन शर्मा, प्रियम गर्ग और अक्षदीप नाथ जैसे बड़े नाम भी शामिल है. उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी के ग्रुप E में ओडिशा, पोंडिचेरी, आंध्र पदेश, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा शामिल हैं. उत्तर प्रदेश ओडिशा के खिलाफ 13 जनवरी को अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
लंबे समय बाद कुलदीप उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश ने अपना इकलौता रणजी ट्रॉफी खिताब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2005 - 06 में जीता था. उत्तर प्रदेश के पास उस वक्त कई सितारे थे जो उस वक्त अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, कुलदीप की कप्तानी में भी इस युवा टीम से एक बार फिर से रणजी खिताब जीतने की उम्मीद होगी.