scorecardresearch
 

Ind vs Pak, Rohit Sharma: 'मैंने बाबर के साथ मिलकर बनाई थी रोहित को OUT करने की योजना', PCB चीफ का बड़ा खुलासा

टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा चुके थे. रोहित शर्मा के पहली बॉल पर आउट होते ही भारतीय टीम पर टी-20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ काफी दबाव आ गया था.

Advertisement
X
Ramiz Raja (Getty)
Ramiz Raja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रमीज राजा और बाबर आजम ने मिलकर बनाई जीत की रणनीति
  • पाकिस्तान ने भारत को टी-20 विश्व कप में 10 विकेट से हराया था
  • रोहित शर्मा पहली गेंद पर हुए थे आउट

टी-20 वर्ल्डकप में 24 अक्टूबर को हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने पहली बार किसी विश्व कप इवेंट में भारतीय टीम को हराया था. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा था.

शाहीन आफरीदी ने दोनों भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों केएल राहुल और रोहित शर्मा को पहले 2 ओवरों में ही पवेलियन वापस भेज दिया था. शाहीन आफरीदी की बेहतरीन इनस्विंग यॉर्कर के सामने रोहित शर्मा अपने आप को नहीं संभाल पाए थे. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने एक नया खुलासा किया है. एक मीडिया चैनल को रमीज राजा ने बताया कि मैच से ठीक पहले उन्होंने कप्तान बाबर आजम से बात की और पूछा कि भारतीय टीम के खिलाफ आपकी योजना क्या हो? बाबर के दिए जवाब से रमीज ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखे जिसके बाद खुद उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लेने की रणनीति तैयार की. 

रमीज ने मीडिया चैनल को बताया कि मैंने बाबर से कहा कि आप रोहित शर्मा के सामने शाहीन आफरीदी को तेज इनस्विंग यॉर्कर  करने के  लिए कहें और रोहित शर्मा को सिंगल लेने से रोकें'. 

Advertisement

रमीज और बाबर की यही रणनीति भारत के खिलाफ कारगर साबित हुई. शाहीन ने रोहित को पहली बॉल ही इनस्विंग यॉर्कर डालकर उनका विकेट झटका और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल को भी इनस्विंग से परेशान करते हुए क्लीन बोल्ड किया. भारतीय टीम तीसरे ओवर में ही अपने 2 विकेट खो चुकी थी जिससे उनपर मैच में दबाव बढ़ गया.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 152 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पाकिस्तानी ओपनिंग जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 13 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया था. यह पाकिस्तान टीम की भारत के खिलाफ किसी भी विश्व कप में पहली जीत थी.

Advertisement
Advertisement