
BCCI AGM Festival Match: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला है. शुक्रवार को यहां बीसीसीआई प्रेसिडेंट XI और सेक्रेटरी-XI के बीच मैच हुआ, जिसमें जय शाह की अगुवाई वाली टीम ने सौरव गांगुली की टीम को एक रन से हरा दिया.
बोर्ड की एजीएम से पहले हुए इस 15 ओवर के मुकाबले में जय शाह की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 128 रन बनाए. सेक्रेटरी-XI की ओर से जयदेव शाह ने 40, अरुण धूमल ने 36 रन बनाए और कप्तान जय शाह 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जबकि बीसीसीआई प्रेसिडेंट-XI 127 रन ही बना पाई.

कप्तान सौरव गांगुली नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए और 20 बॉल पर 35 रन बना डाले. सौरव गांगुली ने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. हालांकि, गांगुली की टीम मैच नहीं जीत पाई और एक रन से मुकाबला हार गई.
सेक्रेटरी इलेवन की ओर से जय शाह ने शानदार बॉलिंग की और 58 रन देकर तीन विकेट लिए. जय शाह ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. सौरव गांगुली ने भी इस मुकाबले में बॉलिंग की और 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया.