जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं, इस सीजन में विराट कोहली के टीम की यह लगातार चौथी हार है.
बेंगलुरु ने पार्थिव पटेल (67) के बाद मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. जवाब में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया.
Shreyas Gopal bags the Man of the Match award for his brilliant bowling figures of 3/12 👏👏 pic.twitter.com/p05TW0kBtZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2019
बटलर ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत की नींव रखी. जिसे स्टीवन स्मिथ (38) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 34) ने अंजाम तक पहुंचाया. बटलर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर बेंगलोर की मुश्किलों को पहले ही काफी बढ़ा दिया था. युजवेंद्र चहल ने रहाणे को आउट कर बेंगलोर को पहली सफलता दिलाई.
रहाणे के बाद बटलर ने स्मिथ के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया और 104 तक पहुंचा दिया. यहां चहल की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में बटलर स्टोइनिस के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्का मारा.
स्मिथ और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. स्मिथ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 154 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. राहुल ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदें खेलीं और 3 चौकों के अलावा 1 छक्का मारा. उनके साथ बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
The @rajasthanroyals win by 7 wickets and register their first win of the season 👏#VIVOIPL pic.twitter.com/oiiijOdU1Z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2019
पार्थिव के अलावा बेंगलुरु की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली. वहीं, कोहली ने 23 रन, डिविलियर्स ने 13 रन, हेटमेयर ने 1 रन और मोईन अली ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली. मोईन अली ने स्टोइनिस के साथ मिलकर 20वें ओवर में 17 रन बनाए और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
इससे पहले जयपुर में हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन के मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है. दोनों टीमें जयपुर में एक-दूसरे को पछाड़कर टूर्नामेंट में जीत का अपना खाता खोलने के इरादे से उतरी हैं.
श्रेयस गोपाल ने कोहली और डिविलियर्स को किया 'शांत'
7वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेंगलुरु को पहला झटका लगा और कप्तान कोहली चलते बने. विराट कोहली 25 गेंद पर 23 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर आउट हो गए. कोहली के आउट होने के कुछ ही देर बाद श्रेयस गोपाल ने बेंगलुरु के धमाकेदार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स को भी पवेलियन भेज दिया.
ए बी 13 रन बनाकर 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस का शिकार बने. इसके बाद भी श्रेयस की गेंदबाजी की धार कम नहीं हुई और उन्होंने पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरोन हेटमेयर को चलता किया. हालांकि, पार्थिव पटेल ने कुछ देर तक विकेटों पर लगाम लगाया लेकिन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 67 रन बनाकर आर्चर के शिकार बने. पार्थिव ने 41 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली.
That's a welcome half-century from @parthiv9 for @RCBTweets #RCB 97/3 after 13.4 overs pic.twitter.com/WyYJ6rG86h
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2019
राजस्थान में दो बदलाव
राजस्थान ने दो बदलाव किए हैं. चोटिल संजू सैमसन के स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला है तो वहीं जयदेव उनादकट के स्थान पर वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया गया है.
बेंगलुरु में तीन बदलाव
विराट कोहली का यह बेंगलोर के कप्तान के तौर पर 100वां मैच है. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है. स्टोइनिस के अलावा इस मैच में बेंगलोर ने दो और बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. शिवम दूबे, प्रयास रे बर्मन और कोलिन डी ग्रांडहोम को बाहर जाना पड़ा है.
.@rajasthanroyals Captain Ajinkya Rahane wins the toss and elects to bowl first against the @RCBTweets.#RRvRCB pic.twitter.com/APTvmZXu7o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2019
रॉयल्स की टीम अहम लम्हों पर विरोधी टीम पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है. तीनों ही मैचों में टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकी और किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स तीनों के खिलाफ हार गई. रविवार को चेन्नई में रॉयल्स ने सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन कर दिया था, लेकिन विरोधी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाल दिया और मेजबान टीम आठ रन से जीत दर्ज करने में सफल रही.
रॉयल्स के पास स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने दिए. रहाणे और जोस बटलर ने इसके जवाब में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बावजूद टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही.
संजू सैमसन ने आईपीएल 2019 का पहला शतक जड़ा. बटलर और रहाणे ने उम्दा पारियां खेली हैं, जबकि सुपर किंग्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी 39 रनों की पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे, लेकिन स्मिथ और स्टोक्स उमीद पर खरे नहीं उतरे हैं. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम भी टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की हार उनकी सबसे बदतर हार में से एक है.
मेहमान टीम के पास निश्चित तौर पर ऐसे खिलाड़ी मौजूदा हैं जो रॉयल्स को पछाड़ सकते हैं. टीम के पास कप्तान कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोईन अली और शिमरोन हेटमेयर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद तीन में से दो मैचों में उसका बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह विफल रहा.
टीमें-
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी,बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी और वरुण आरोन.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, मोईन अली, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.