India Vs South Afirca: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सेंचुरियन में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के इस दौरे की शुरुआत होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की. राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारा फोकस पूरी तरह से टेस्ट सीरीज पर है, यहां खेलना और जीतना आसान नहीं है.
अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बयान
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजिंक्य रहाणे को लेकर चर्चा की, उन्होंने कहा कि रहाणे से लगातार सही माहौल में बात हो रही है. प्लेइंग-11 को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना आसान नहीं होता है, लेकिन हर खिलाड़ी अपनी फॉर्म पर ध्यान देना चाहता है. प्लेइंग-11 को लेकर लगातार बात होगी, सेलेक्शन ग्रुप इसपर चर्चा जारी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच ना होने पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, अभी जिस तरह का माहौल है उस हिसाब से टूर से पहले प्रैक्टिस मैच मिलना आसान नहीं है लेकिन हमने सेंटर विकेट सेशन किए हैं.
कप्तानी को लेकर हुआ राहुल से सवाल
जब राहुल द्रविड़ से व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि कप्तान को चुनना मेरा काम नहीं है, बल्कि ये सेलेक्टर्स ही तय करते हैं. अभी ऐसा माहौल नहीं है कि हम इस विषय पर बात करें, हमारा फोकस टेस्ट सीरीज पर है.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस तरह की सीरीज जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हो सकते हैं, आप सिर्फ विराट कोहली या चेतेश्वर पुजारा पर फोकस नहीं करते हैं. हर किसी का अपना एक रोल है, हम उसी हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है. पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.