PSL 2022, Virat Kohli: विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार काफी लंबा हो गया है. पिछले दो सालों में कोहली कई मौकों पर शानदार टच में दिखाई दिए, लेकिन शतकीय पारी से पहले ही उनकी इनिंग्स पर ब्रेक लग गया था. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस विराट कोहली के शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भी इसमें पीछे नहीं है. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस तो चाहते हैं विराट कोहली पाकिस्तान में आकर शतक लगाए. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान प्रशंसक कोहली के पोस्टर लेकर मैच देखने आए थे. एक पोस्टर में लिखा था, 'मैं आपका शतक पाकिस्तान में देखना चाहता हूं.' अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली कुल 69 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक का इंतजार बदस्तूर जारी है.

भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. वैसे भी, राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत-पाक की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल आईसीसी आयोजनों में ही दोनों देशों की भिड़ंत होती है.
पिछली बार 2012-13 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमें एक-बार फिर आमने-सामने होंगी.