सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने जोरदार प्रदर्शन से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंडीज सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है. 18 साल के पृथ्वी विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में 61 गेंदों में शतक पूरा कर रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए हैं. वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर होगी.
पृथ्वी ने रविवार को बेंगलुरु में मुंबई की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 81 गेंदों में 129 रनों की आतिशी पारी खेली. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने अपने शतकीय प्रहार के दौरान 6 छक्के के अलावा 14 चौके जड़े.
इसके साथ ही पृथ्वी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में मुंबई की ओर से सबसे तेज शतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 1996 में राजेश सुतर ने महाराष्ट्र के खिलाफ इतनी ही गेंदों में शतक जमाया था.
मुंबई की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक
61 गेंद - राजेश सुतर Vs महाराष्ट्र, 1996
61 गेंद - पृथ्वी शॉ Vs रेलवे, 2018
63 गेंद - राजेश सुतर Vs सौराष्ट्र, 1996
पृथ्वी शॉ की धमाकेदार शतक की बदौलत मुंबई ने 50 ओवरों के मैच में 400/5 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने 118 गेंदों में 144 रन बनाए. भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में यह दूसरा बड़ा स्कोर है. मध्य प्रदेश ने रेलवे के खिलाफ 2009/10 में 412/6 रन बनाए थे. जवाब में रेलवे की टीम 42.4 ओवरों में 217 रनों पर सिमट गई और मुंबई ने 173 रनों से यह मैच जीता.
भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में उच्चतम टीम स्कोर
412/6 - मध्य प्रदेश Vs रेलवे, 2009/10
400/5 - मुंबई Vs रेलवे Vs, 2018
398/3 - मुंबई Vs महाराष्ट्र, 2007/08
397/5 - बंगाल Vs असम, 2003/04
पृथ्वी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. शॉ ने इस शतक के अलावा पिछले दो लिस्ट-ए क्रिकेट में 98, 60 रनों की पारी खेली है. हाल ही में उन्होंने इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे के दौरान चार फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में दो शतक जमाए थे. जिसमें उनकी 188 रनों की पारी भी शामिल है. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 14 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 56.72 की दमदार औसत से 1418 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक व 5 अर्धशतक लगाए हैं.
पृथ्वी पहली बार नवंबर 2013 में सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे. उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे.
माइनर क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें, तो पृथ्वी शॉ की 546 रनों की पारी चौथी सर्वोच्च पारी है. भारत के ही प्रणव धनावड़े (1009*) सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर हैं, जबकि ऑर्थर कॉलिंस (628*), चार्ल्स इडे (566) की पारियां क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.