पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पर तीन साल के लिए बैन लगा दिया गया है. अब वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे. उमर अकमल के बड़े भाई कामरान अकमल ने छोटे भाई पर लगाए गए तीन साल के बैन को ‘बेहद कड़ी’ सजा करार देते हुए कहा कि उनका भाई इसे निश्चित तौर पर चुनौती देगा.
उमर अकमल पर सटोरियों द्वारा संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था. टीम से बाहर चल रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने इस फैसले पर हैरानी जताई.
ये भी पढ़ें: PCB ने उमर अकमल को दिया बड़ा झटका, तीन साल का बैन लगाया
कामरान ने कहा, ‘मैं उमर को दी गई कड़ी सजा से हैरान हूं. तीन साल का प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है. वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा.’ पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पूर्व में इसी तरह के आरोपों के लिए काफी कम सजा दी गई.
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने पत्नी का स्विम सूट पहनकर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
कामरान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह समझना मुश्किल है क्योंकि पूर्व में अन्य खिलाड़ियों पर इसी तरह के अपराध के लिए कम अवधि का प्रतिबंध लगाया गया था जबकि उमर को इतनी कड़ी सजा दी गई.’ वह मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज के संदर्भ में बात कर रहे थे जिन्हें सटोरियों की पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण कम अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया था.
बता दें कि उमर अकमल पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर में खेले थे. वह 16 टेस्ट, 121 वनडे, 84 टी-20 मैच खेलकर क्रमश: 1003, 3194, 1690 रन बना चुके हैं. अपने करियर की अच्छी शुरुआत करने वाले अकमल की अक्सर प्रशासकों से ठनती रही है. उन्होंने फरवरी में लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक ट्रेनर को फिटनेस टेस्ट के दौरान कथित तौर पर अपशब्द भी कहे थे.