scorecardresearch
 

खराब दौर से उबर सकते हैं ऋषभ पंत, कपिल देव ने दिया वापसी का मंत्र

विकेटकीपर के तौर केएल राहुल को आजमाया जा रहा है. राहुल दोहरी जिम्मेदारी को बखूबी पूरा कर रहे हैं. ऐसे में ऋषभ पंत का क्या होगा...

Advertisement
X
ऋषभ पंत (Twitter)
ऋषभ पंत (Twitter)

  • ऋषभ पंत ने करियर का आगाज शानदार तरीके से किया था 
  • लेकिन अब विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से भी हो रहे असफल

भारत के न्यूजीलैंड दौर की टी-20 सीरीज में अब तक ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है. विकेटकीपर के तौर केएल राहुल को आजमाया जा रहा है. राहुल दोहरी जिम्मेदारी को बखूबी पूरा कर रहे हैं. ऐसे में ऋषभ पंत का क्या होगा, यह चर्चा का विषय है.

भारत के पूर्व दिग्गज हरफनमौला कपिल देव ने कहा कि ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को खुद ही अपने विरोधियों को गलत साबित करना होगा. पंत ने करियर का आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन बाद के मैचों में वह विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से भी विफल रहे.

भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘पंत काफी प्रतिभाशाली हैं. वह किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते. उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना है. उसके लिए खुद को साबित करने का एक ही रास्ता है कि वह रन बनाएं. रन बनाकर हर किसी को गलत साबित करें. जब आप प्रतिभाशाली हैं, तो लोगों को गलत साबित करना आपका काम है.’

Advertisement

पूर्व कप्तान इंग्लैंड में 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित आगामी फिल्म ‘83’ के प्रचार के लिए चेन्नई में मौजूद थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एवं तीसरे वनजे और न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल द्वारा विकेटकीपिंग किये जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘इस पर फैसला करना टीम प्रबंधन का काम है. मुझे इन चीजों के बारे में नहीं पता.’

कपिल देव ने कहा, ‘खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा. उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement