भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. कोहली को यह आमंत्रण लाहौर में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच के दौरान मिला. राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, यह दोनों सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं, आखिरी बार यह दोनों टीमें इसी साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में भिड़ी थीं.
विश्व क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली ने अब तक पाकिस्तान की जमीं पर एक भी मैच नहीं खेला है. गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में एक प्रशंसक ने प्लेकार्ड पर लिखा था, 'कोहली हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान में आकर खेलें.' पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी बाबर आजम भी कोहली के बड़े प्रशंसक हैं और कई बार इस बात को वह खुले तौर पर कबूल कर चुके हैं.
इस खास आमंत्रण के बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं. कई ने उनसे पाकिस्तान में खेलने की इसी अपील को दोहराई, जबकि ऐसे भी प्रशंसक सामने आए, जिन्होंने जवाब में कहा कि कोहली पाकिस्तान में नहीं खेल सकते. पहले तो वहां से आतंकवाद खत्म करो.
@imVkohli we are hoping you to come Pakistan and play cricket here also. We love you I am big fan of you. Lots of love ❤️ and strength from 🇵🇰 #PakVsSri #Lahore #Pakistan pic.twitter.com/ACHm00qd6p
— Shahbaz Sharif Qasmi (@shahbazSSQ) October 9, 2019
Sure💓❤ek din
— Surya prakash Sharma (@imsurya07) October 9, 2019
I can understand your feelings and respect, but until and unless you will not stop terrorism it's impossible 👍
— Baba Goswami (@BabaGoswami5) October 9, 2019
Bhai tum log Indian team ko wahi maar daloge....
— Jyotirj (@Jyotirj4) October 9, 2019
भारत इस समय अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसका दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ है.