scorecardresearch
 

Pak Vs Ban: बांग्लादेश सीरीज खेलने पहुंची PAK टीम ने ग्राउंड में लगाया अपना झंडा, हो गया बवाल

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान ग्राउंड में अपना झंडा लगाया तो बांग्लादेशी फैंस खफा हो गए. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की है.

Advertisement
X
Pakistan Team
Pakistan Team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची PAK टीम
  • प्रैक्टिस सेशन में झंडा लगाने से बवाल

Ban Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार कर बाहर हुई पाकिस्तान की टीम अपने मिशन पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पहुंची है, जहां 19 नवंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होना है. लेकिन सीरीज से पहले ही एक बड़ा विवाद हो गया है. 

दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने देश का झंडा ग्राउंड में गाड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस का गुस्सा फूटा है और उन्होंने इसका विरोध किया है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने ऐसा टी-20 वर्ल्डकप के दौरान भी किया था. 

पाकिस्तानी टीम ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें डालीं तो बांग्लादेश फैंस ने ट्विटर पर कहा कि इस तरह किसी दूसरे देश में आकर अपना झंडा लगाना गलत है. जबकि कुछ फैंस ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को तुरंत वापस चले जाना चाहिए था. 

 

 

कुछ यूजर्स ने आगे लिखा कि बांग्लादेश में कई टीमें खेलने आई हैं, लेकिन किसी ने भी इस तरह अपना झंडा नहीं लगाया है. तो फिर पाकिस्तान ऐसा क्यों कर रही है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश में 3 टी-20 मैच खेलने हैं. पहला मैच 19 नवंबर को ढाका में और दूसरा, तीसरा मैच चिटगांव में होना है. तीन टी-20 मैच के बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं. 

पाकिस्तान ने हाल ही में टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया है, सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान ने सभी मैच जीते थे जबकि सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement