ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा ले रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं. बिग बैश लीग में मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. अंपायरों द्वारा जताई गई आपत्ति के बाद मोहम्मद हसनैन को अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट कराना होगा. हसनैन बिग बैश लीग में अपने सफर के बाद लाहौर में जल्द ही अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाएंगे.
लाहौर में होगा टेस्ट
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने सिडनी थंडर के लिए 5 मुकाबलों में हिस्सा लिया और उन 5 मैचों में उन्होंने 7 विकेट भी झटके. हसनैन पाकिस्तान के लिए भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं.
अपनी पेस के लिए मशहूर मोहम्मद हसनैन पर पहली बार एक्शन को लेकर संदेह किया गया है. हसनैन इसके पहले कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं.
सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ आखिरी मुकाबले में सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिकेस ने भी उनपर उनकी गेंदबाजी को लेकर कमेंट किया था. हेनरिकेस ने हसनैन की एक तेज गेंद के बाद 'Nice Throw! Mate' (अच्छा थ्रो था, दोस्त) कमेंट किया था.
हसनैन को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में ही अपना टेस्ट करवाना था लेकिन उनको जल्द ही पाकिस्तान वापस जाना है जिसकी वजह से वह अपना टेस्ट लाहौर में ही अपना टेस्ट करवाएंगे.
जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन की शुरुआत होने वाली है और 21 वर्षीय हसनैन के एक्शन पर सवाल उठना क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए एक चिंता की सबब है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन 8 वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, हसनैन ने अपना वनडे डेब्यू मार्च 2019 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और वहीं टी-20 डेब्यू 2 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ मई 2019 में कार्डिफ में किया. हसनैन ने 8 वनडे में 12 विकेट और 18 टी-20 में 17 विकेट हासिल किए हैं.