पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजीबोगरीब रवैया अपनाते हुए अपने स्टार लेग स्पिनर यासिर शाह को टिक टॉक वीडियो में एक महिला प्रशंसक के साथ बॉलीवुड गीत गुनगुनाने के लिए फटकार लगाई है.
यासिर के साथ घटी इस घटना और उमर अकमल के दुबई में रात में पार्टी में जाने के बाद पीसीबी खिलाड़ियों के लिए कड़ी आचार संहिता लागू करने के लिए तैयार है.
यासिर ने माना जा रहा है कि पीसीबी को बताया कि वह दुबई के एक मॉल में था जब एक महिला प्रशंसक ने उससे टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के लिए बात करने की गुहार लगाई.
“Mai Sirf Tera Raho Ga” #YasirShah #TikTok pic.twitter.com/J8ZDF7CK32
— Thakur (@ThakurHassam) April 1, 2019
यह वीडियो काफी प्रचलन में आ गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने भी यासिर की कड़ी आलोचना की. पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय गाने को गुनगुनाना अनुशासनहीनता माना जाएगा या नहीं.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने यासिर को उनके लापरवाह रवैये के लिए फटकार लगाई है.