scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2019: वकार बोले- भारत के खिलाफ PAK ने की थी बड़ी गलती

पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज कर दबाव बना लेगी.

Advertisement
X
Rohit Sharma celebrates his century with Virat Kohli.(Reuters Photo)
Rohit Sharma celebrates his century with Virat Kohli.(Reuters Photo)

  • वकार यूनुस माना- पाकिस्तान की रणनीति हुई फेल
  • भारत के टॉप ऑर्डर को कम आंकने की गलती की

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को कम आंकने की गलती की थी, जिसका खामियाजा उसे बड़े अंतर से मैच गंवा कर भुगतना पड़ा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जून 2019 को खेले गए इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली से पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

48 साल के वकार ने 'ग्लोफैंस' के आधिकारिक ट्विटर हैडल से कहा कि पाकिस्तान को लगा था कि वह पहले गेंदबाजी कर भारतीय टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटा देगा, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी. लेकिन भारत के पास शीर्षक्रम में शानदार बल्लेबाज थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है पाकिस्तान ने उस मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का गलत फैसला कर लिया था. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज कर दबाव बना लेगी.'

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'भारत के पास शानदार सलामी बल्लेबाज थे. पिच और परिस्थितियों ने भी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया. भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे हासिल करना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो गया.'

भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंदों में 140 रनों की पारी के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बनाने दिये.

वकार ने कहा, 'मुझे लगता है टॉस जीतकर पाकिस्तान का गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण फैसला था. उस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर के साथ दबाव बनाना चाहिए था. उस दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और भारत का प्रदर्शन कमाल का था.'

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सातवीं जीत थी, जबकि पाकिस्तान उससे अब तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा है.

Advertisement
Advertisement