scorecardresearch
 

इस पूर्व PAK खिलाड़ी ने कहा- अंडर 19 टीम के लिए द्रविड़ जैसा कोच हो

रमीज राजा ने पीसीबी को सलाह दी है कि वह बीसीसीआई की तरह अंडर 19 टीम के लिए राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त करे.

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ और राहुल द्रविड़
पृथ्वी शॉ और राहुल द्रविड़

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सलाह दी है कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नक्शेकदम पर चलते हुए अंडर 19 टीम के लिए राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त करे.

रमीज राजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पीसीबी को राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए जो प्रतिष्ठित और सम्मानित हो जैसा राहुल द्रविड़ (भारत के अंडर 19 और ए कोच) के रूप में भारत ने किया है.'

6 सीरीज 5 कप्तान, 25 साल से अफ्रीका में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

बता दें कि पाकिस्तान इस महीने न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है. ऐसे में राजा ने कहा कि युवा स्तर पर प्रतिभा की पहचान और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना टीम की उपलब्धियों से अधिक महत्वपूर्ण है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक रमीज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना और फिर उन्हें निखारने जितना महत्वपूर्ण है.'

IPL 2018 में खेलेंगे बेन स्टोक्स, ECB ने दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि 'भारत को राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी का फायदा मिला जो युवाओं के आदर्श हैं. जब युवाओं के पास द्रविड़ जैसा अध्यापक और मेंटर होता है, तो वह काफी कुछ सीखता है और बेहतर व्यक्ति और खिलाड़ी बनता है.'

Advertisement
Advertisement