scorecardresearch
 

Hasan ali on Reasi Terror Attack: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने रियासी आतंकी हमले की निंदा की, शेयर किया ये POST

Hasan ali on Vaishno devi attack: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट किया. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. हसन अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की - वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें. वहीं उनकी भारतीय वाइफ साम‍िया ने भी इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement
X
Pak cricketer's Hasan Ali Insta story on Reasi terror attack wins praises from Indians
Pak cricketer's Hasan Ali Insta story on Reasi terror attack wins praises from Indians

Hasan ali on Reasi Terror Attack,Vaishno Devi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने रियासी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. हसन अली के पोस्ट की भारत में जमकर तारीफ हो रही है. हसन अली ने रियासी आतंकवादी हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. 

हसन अली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और लिखा- वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें (All eyes on Vaishno Devi attack).  'सभी की निगाहें... (All Eyes on...) पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, क्योंकि लोगों ने राफा पर इजरायली हमले का विरोध किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना विरोध दिखाने के लिए 'सभी की निगाहें...' (All Eyes on...) के कई वर्जन ट्रेंड किए थे. 

riasi

वहीं हसन अली की वाइफ सामिया ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें' (All eyes on Vaishno Devi attack) स्टोरी शेयर की. साम‍िया ने 'सेव मण‍िपुर' को लेकर भी एक पोस्ट शेयर क‍िया. 

IPL

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने जिस तरह र‍ियासी आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस स्टोरी को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, 'हसन अली के लिए सम्मान'. 

Advertisement

वहीं हसन अली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर बताया कि उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट क्यों शेयर किया.

हसन ने लिखा- आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया.  मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहाँ ऐसा करना जारी रखूँगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन....

सोशल मीडिया यूजर्स ने अली की इस पोस्ट की भी तारीफ की. एक व्यक्ति ने लिखा, 'वैष्णो देवी की स्टोरी के लिए धन्यवाद...", जबकि दूसरे ने कमेंट किया, 'वैष्णो देवी हमले पर सभी की नजरें' स्टोरी  शेयर करने के लिए धन्यवाद, भारतीयों की ओर से बहुत सम्मान. 


हसन अली की वाइफ हैं भारतीय 

गौरतलब है कि उनकी पत्नी सामिया भारत से हैं,  शामिया आरजू पेशे से फ्लाइट इंजीनियर हैं और वह हरियाणा के मेवात जिले की रहने वाली हैं. हसन और शामिया आरजू की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. फिर परिवार की रजामंदी से अगस्त 2019 में हसन अली और शामिया ने दुबई में शादी की थी. 

Advertisement

रियासी में क्या हुआ था? 

जम्मू कश्मीर के रियासी में ये हमला नौ जून की शाम करीब 6:15 बजे के आसपास हुआ था. घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-तैयबा के एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने रियासी आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने हमले में शामिल तीन आतंकवादियों में से एक का स्केच जारी किया है और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. 

वर्ल्ड कप की टीम में नहीं मिला था हसन अली को मौका 

हसन अली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम में मौका नहीं मिला था. वह इन दिनों इंग्लैंड में बर्मिंघम बीयर्स( Birmingham Bears) के लिए खेल रहे हैं. 29 साल के हसन अली पाकिस्तान के ल‍िए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जहां उनके नाम कुल 240 विकेट हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement