scorecardresearch
 

Ramiz Raja: भारत-PAK के बीच सुपर T20 लीग..? रमीज राजा के इस आइडिया पर फैंस ने लिए मजे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज रजा ने हाल ही में कहा है कि वह भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सालाना टी-20 सीरीज का प्रस्ताव इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने रखेंगे.

Advertisement
X
Ramiz Raja (Getty)
Ramiz Raja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • '4 देशों के बीच हो सालाना टी-20 सीरीज'
  • रमीज रजा ICC को देंगे प्रस्ताव

पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारत के साथ क्रिकेट रिश्तों की शुरुआत करने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज रजा ने हाल ही में कहा है कि वह भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सालाना टी-20 सीरीज का प्रस्ताव इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने रखेंगे. दोनों टीमें अभी सिर्फ बड़े ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इवेंट्स (विश्व कप, विश्व कप टी-20 और एशिया कप) में ही भाग लेती हैं. 

क्या है रमीज रजा का प्रस्ताव?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा कि वह ICC के सामने एक प्रस्ताव रखने जा रहे हैं. जिसमें हर साल ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच क्वाड्रैंग्युलर टी-20 सीरीज हो. साथ ही उन्होंने प्रॉफिट को आईसीसी के साथ हिस्सा लेने वाले हर देश के साथ शेयर करना का भी प्रपोजल रखा.

हालांकि कुछ फैंस को रमीज रजा का यह आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया और ट्विटर पर ही उनके प्रस्ताव पर मजे लेने लगे. 

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और 2 टी-20, 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार और टी-20 सीरीज में 1-1 से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा था. इसके बाद दोनों देश सिर्फ ICC और ACC इवेंट्स में ही एक-दूसरे भिड़ते नजर आते हैं. हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिला था. 

Advertisement

अक्टूबर 2021 में हुए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहली बार किसी विश्व कप में भारतीय टीम को हराया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी बोर्ड और ICC रमीज रजा के इस प्रपोजल पर क्या रुख लेती है. अगर यह सभी बोर्ड और ICC को स्वीकार होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते दोबारा बहाल हो सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement