पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने माइक हेसन को पुरुष क्रिकेट टीम का नया व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड के इस अनुभवी कोच की नियुक्ति 26 मई से प्रभावी होगी. हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.
50 वर्षीय माइक हेसन एक अनुभवी और सफल कोच माने जाते हैं. वे 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के मुख्य कोच रहे, उस दौर में कीवी टीम ने सभी फॉर्मेट्स में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके अलावा, 2019 से 2023 तक हेसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे और वहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
फिलहाल हेसन इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड कोच हैं, जिन्होंने हाल ही में 2024 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Revised Schedule: आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच
माइक हेसन के सामने आगामी चुनौती
माइक हेसन को पाकिस्तान कोच के रूप में पहली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में मिलेगी, हालांकि इस सीरीज़ के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना है. हेसन ने आकिब जावेद की जगह ली है, जो अक्टूबर 2024 में गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद अंतरिम कोच बने थे. दक्षिण अफ्रीका के कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने छह महीने के भीतर ही पद छोड़ दिया.
अब आकिब जावेद को हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. इस भूमिका में वे चयन समिति से जुड़ी निर्णय प्रक्रियाओं में भी हिस्सा लेते रहेंगे. PCB अध्यक्ष मोसिन नक़वी ने हेसन की नियुक्ति पर खुशी ज़ाहिर की और उम्मीद जताई कि उनका अनुभव पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
नकवी ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी कोच माइक हेसन को पाकिस्तान पुरुष टीम का व्हाइट-बॉल हेड कोच नियुक्त किया गया है. माइक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और प्रतिस्पर्धी टीमों को विकसित करने का शानदार रिकॉर्ड लेकर आ रहे हैं. हमें उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व से पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल क्रिकेट के भविष्य को आकार देने की उम्मीद है.'
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच के रूप सफलता हासिल करने वाले हेसन को पीसीबी के इस पद के लिए विज्ञापन देने के बाद प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इस साल चैंपियन्स ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था.
7 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन सौंपे थे
4 विदेशी दावेदारों सहित कुल 7 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन सौंपे थे. हेसन 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम के साथ नियुक्त किए गए 5वें विदेशी मुख्य कोच हैं. ग्रांट ब्रैडबर्न, मिकी आर्थर, साइमन हेलमेट, गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी भी टीम को कोचिंग दे चुके हैं.
ब्रैडबर्न, आर्थर, कर्स्टन और गिलेस्पी सभी ने अपने अनुबंध पूरे किए बिना इस्तीफा दे दिया, जबकि हेलमेट को 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के केवल एक दौरे के लिए हाई परफोर्मेंस कोच नियुक्त किया गया था.
अन्य कोच ने पीसीबी के कामकाज और उसके साथ संबंधों से नाखुश होने के संकेत के साथ इस्तीफा दे दिया. पीसीबी ने पुरुष टीम के साथ जुड़े सहायक स्टाफ को बार-बार बदला है जिसमें मुख्य कोच का प्रमुख पद भी शामिल है.
सकलेन मुश्ताक, मुहम्मद हफीज और आकिब जावेद ने भी राष्ट्रीय टीम के साथ टीम निदेशक या मुख्य कोच के रूप में काम किया है,लेकिन उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली.