टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा से ही मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाने जाते हैं, वो चाहे मैदान पर बल्ले से देना हो या सोशल मीडिया के जरिए. चैंपियंस ट्रॉफी में बीते रविवार टीम इंडिया की जीत के बाद वीरू ने अपने ही अंदाज में टीम को बधाई दी थी, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने वीरू के बारे में कई अश्लील बातें कही हैं.
लतीफ के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. विराट ने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 124 रनों की जीत के बाद ट्वीट किया था, 'पोते के बाद बेटे. कोई बात नहीं बेटा, अच्छा खेले. भारत को बधाई! #BaapBaapHotaHai #INDvPAK' इन सबके बाद लतीफ ने वीरू के बारे में काफी अश्लील बातें कही हैं.
Pote ke baad Bete. Koi baat nahi Beta, Well tried ! Congratulations Bharat !#BaapBaapHotaHai #INDvPAK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2017
टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अलग ही रूप में नजर आई और 19 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीद बनाए रखी. वहीं टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ सहवाग पर बरस पड़े. उन्होंने सहवाग को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही .
राशिद लतीफ ने सियासी सेंट्रल को दिए इंटरव्यू में सहवाग के बारे में बात की. उन्होंने सहवाग के घर नजफगढ़ , भारत के ऐतिहासिक स्थानों और मुगल शासन को लेकर कई बयान दिए. उन्होंने सहवाग और उनके खानदान को कई अपशब्द कहे. इस वीडियो में उन्होंने सहवाग के बारे में कई गलत बातें कही.
सहवाग ने उनके जवाब में कहा, “एक अर्थपूर्ण चुप्पी हमेशा अर्थहीन शब्दों से बेहतर होती है.”
A meaningful silence is always better than meaningless words.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 9, 2017
सहवाग अक्सर इस तरह के मुद्दों पर खुल कर अपनी बात कहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा. टीम इंडिया कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा लीग मैच खेलेगी. इस मैच में जीत हासिल करना दोनों ही टीमों के लिए अहम है. यह मैच टीम इंडिया के लिए क्वार्टर फाइनल से कम नहीं होगा.