scorecardresearch
 

AUS vs PAK: जब DRS के लिए स्टीव स्मिथ से ही मदद मांगने लगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो वायरल

पाकिस्तान टीम स्मिथ के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल करने को लेकर असमंजस में थी. 15 सेकंड के टाइम को बीतते देख विकेटकीपर रिजवान ने बल्लेबाज से सलाह लेने का प्रयास किया.

Advertisement
X
Rizwan-Smith (twitter)
Rizwan-Smith (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान-AUS के बीच कराची में दूसरा टेस्ट
  • स्मिथ और रिजवान के बीच मजेदार वाकया

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है. इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. रावलपिंडी में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था. ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगा.

इस मुकाबले के पहले दिन शनिवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल, पाकिस्तानी टीम रिव्यू लेने को लेकर पशोपेश में थी. ऐसे में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज से इस बारे में मशविरा लेने का प्रयास किया. इस मजेदार वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है कई क्रिकेट फैन्स रिजवान के सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना कर रहे हैं.

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 71वें ओवर के दौरान हुई. घरेलू टीम स्मिथ के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल करने को लेकर असमंजस में थी,  जो उस समय 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

15 सेकंड के टाइम को बीतते देख विकेटकीपर रिजवान ने बल्लेबाज के कंधों पर हाथ रखा और उससे पूछा कि क्या उन्हें डीआरएस के लिए जाना चाहिए या नहीं. पाकिस्तान ने आखिरकार रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. स्मिथ 86वें ओवर में 72 रन की अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन मेहमान टीम 251/3 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (36) ने 82 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी.

इसके बाद वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन (0) के जल्दी-जल्दी आउट होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी. ख्वाजा और स्मिथ ने 159 रनोंं की शानदार साझेदारी कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ख्वाजा 160 रनोंं की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. वही स्मिथ ने 72 रनोंं का योगदान दिया.



 

Advertisement
Advertisement